IND vs PAK: जिस पाकिस्तानी की भारत के सामने बंध जाती घिग्घी, उसे कोच ने बताया नंबर-1, ये कैसा माइंडगेम?

mike hesson on mohammad nawaz
X

पाकिस्तान के कोच माइक हेसन ने मोहम्मद नवाज को नंबर-1 स्पिनर बताया है।  

ind vs pak asia cup:एशिया कप 2025 में भारत-पाक मैच से पहले पाकिस्तान के कोच माइक हेसन ने मोहम्मद नवाज़ को दुनिया का नंबर-1 स्पिनर बताया है।

ind vs pak asia cup: भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हो और उसमें मनोवैज्ञानिक जंग न हो, ऐसा कैसे हो सकता है। एशिया कप 2025 के हाईवोल्टेज मैच से पहले पाकिस्तान के कोच माइक हेसन ने बड़ा बयान देकर माहौल गर्मा दिया। हेसन ने बाएं हाथ के स्पिनर मोहम्मद नवाज़ को दुनिया का नंबर-1 स्पिनर बताया है।

भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार (14 सितंबर) को दुबई में होने वाले मुकाबले से पहले हेसन का ये बयान साफ तौर पर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने और विरोधी टीम पर दबाव बनाने की रणनीति लग रही।

नवाज़ बने पाकिस्तान की ताकत

हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ ट्राई सीरीज फाइनल में नवाज़ ने 5 विकेट झटके थे और अपनी गेंदबाजी से मैच का रुख पलट दिया था। जुलाई में टीम में वापसी के बाद से नवाज़ शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने 11 मैच में 20 विकेट चटकाए हैं और एक हैट्रिक भी अपने नाम की है।

हेसन का कहना है, 'हमारी टीम की खूबी यही है कि हमारे पास 5 जबरदस्त स्पिनर हैं। मोहम्मद नवाज़ इस समय दुनिया के सबसे बेहतरीन स्पिनर हैं और पिछले 6 महीनों से उनका प्रदर्शन इसे साबित करता है।'

पाकिस्तान के पास स्पिन गेंदबाजी में गहराई

पाकिस्तान की स्पिन बैटरी में नवाज़ के अलावा अबरार अहमद और सफियान मुकीम जैसे नाम शामिल हैं। वहीं भारत के पास भी अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती जैसे घातक विकल्प मौजूद हैं। यानी मुकाबला स्पिनरों के बीच होने की पूरी संभावना है।

हेसन ने आगे कहा कि टीम की कॉम्बिनेशन पिच के हालात देखकर तय होगी। उन्होंने सईम अय्यूब को दुनिया के टॉप-10 ऑलराउंडर्स में गिनाया और सलमान अली आगा को भी अहम विकल्प बताया।

हालांकि हेसन का दावा कुछ ज्यादा ही ऊंचा नजर आता है। दरअसल, नवाज़ इस वक्त आईसीसी टी20 रैंकिंग में 30वें नंबर पर हैं। पाकिस्तान के सफियान मुकीम 15वें स्थान पर काबिज हैं जबकि भारत के वरुण चक्रवर्ती टॉप-3 में शामिल हैं।

भारत और पाकिस्तान ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने होंगे। दोनों टीमों के कप्तान सूर्यकुमार यादव और सलमान अली आगा पहले ही साफ कर चुके हैं कि इस मुकाबले में कोई ढील नहीं बरती जाएगी। ऐसे में दुबई में होने वाला यह महामुकाबला क्रिकेट फैंस को रोमांच से भरने वाला है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story