Yograj singh: 'अर्जुन तेंदुलकर को युवराज सिंह बना सकते हैं अगला क्रिस गेल...' योगराज सिंह का बड़ा दावा

yograj singh on arjun tendulkar
X
yograj singh on arjun tendulkar
Yograj Singh on arjun tendulkar: योगराज सिंह ने कहा है कि अगर युवराज सिंह की देखरेख में रहे अर्जुन तेंदुलकर, तो बन सकते हैं अगले क्रिस गेल।

Yograj Singh on arjun tendulkar: पूर्व क्रिकेटर और तेज़तर्रार बयानों के लिए मशहूर योगराज सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को लेकर बड़ी बात कह दी। योगराज का कहना है कि अगर अर्जुन को कुछ महीनों के लिए युवराज सिंह की छाया में भेजा जाए, तो वो 'अगले क्रिस गेल' बन सकते हैं।

योगराज ने एक इंटरव्यू में कहा कि मैंने अर्जुन से कहा कि अपनी गेंदबाज़ी पर कम और बल्लेबाज़ी पर ज़्यादा ध्यान दो। अगर युवराज, जो सचिन के बहुत करीबी हैं, अर्जुन को सिर्फ तीन महीने ट्रेन करें, तो वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अगला क्रिस गेल बन सकता है।

2023 में सचिन ने की थी ट्रेनिंग की अपील
अर्जुन ने 2023 में मुंबई छोड़कर गोवा की रणजी टीम जॉइन की थी। उसी समय सचिन ने योगराज से निवेदन किया था कि वो अर्जुन को ट्रेनिंग दें। योगराज ने हामी भरी और नतीजा शानदार रहा — रणजी डेब्यू में अर्जुन ने शतक जड़ा। हालांकि IPL में अर्जुन का सफर अब तक उतार-चढ़ाव भरा रहा है।

2023 में मुंबई इंडियंस के लिए 4 मैच खेले और उन्होंने तीन विकेट लिए। 2024 में MI के पहले ही बाहर हो जाने के बाद अर्जुन को कम मौके मिले।आखिरी मैच में निकोलस पूरन को दो फुल टॉस गेंदें डालीं, दोनों पर छक्के पड़े, और फिर चोट के कारण मैदान छोड़ना पड़ा।

योगराज ने इस पर भी कमेंट करते हुए कहा, 'अर्जुन को पहले ही स्ट्रेस फ्रैक्चर की समस्या हो चुकी है। ऐसे में बेहतर यही है कि वो अपनी बल्लेबाज़ी को तराशे और गेंदबाज़ी को सेकेंडरी रखे।'

युवराज की कोचिंग का असर
दिलचस्प बात ये है कि शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ी भी युवराज सिंह की कोचिंग का क्रेडिट देते हैं। ऐसे में योगराज की सलाह को पूरी तरह नज़रअंदाज़ करना आसान नहीं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story