ICC Chairman Jay Shah: जय शाह को एक्स पर मिली बधाई-शुभकामनाएं, क्रिकेट हस्तियों को कहा शुक्रिया 

Cricket Stars Congratulate Jay Shah for Elected ICC Chairman
X
जय शाह को मिली बधाईयां।
ICC Chairman Jay Shah: आईसीसी चेयरमैन बनने पर जय शाह को एक्स पर विराट कोहली, रोहित शर्मा, गौतम गंभीर और सचिन तेंदुलकर सहित क्रिकेट जगत ने बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित कीं। 

ICC Chairman Jay Shah: जय शाह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के नए चेयरमैन बन गए हैं। इसके बाद से उन्हें शुभकामनाएं दी जा रही हैं। भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत कई सितारों ने उन्हें बधाई और शुभमकाएं दी हैं

सचिन ने दी बधाईयां

जय शाह ने एक्स पर इन क्रिकेट सितारों को धन्यवाद दिया। मंगलवार को जय शाह निर्विरोध रूप से आईसीसी के नए चेयरमैन चुने गए थे। वह ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे। शाह 1 दिसंबर को पद ग्रहण करेंगे।

इसे भी पढ़ें: 'गौतम और मैं एक ही...' LSG के मेंटॉर बनने से जहीर खान उत्साहित; फ्रेंचाइजी ओनर ने बताई खुशी की वजह

कोच गौतम गंभीर ने दी शुभकामनाएं

जय शाह महज 35 साल की उम्र में आईसीसी के चेयरमैन बन चुके हैं। उनका कार्यकाल 3 साल के लिए रहेगा। फिलहाल वह बीसीसीआई में सचिव के पद पर कार्यरत हैं। शाह 2019 से बीसीसीआई के सचिव पर काबिज हैं। शाह पांचवे भारतीय शख्स हैं, जो चेयरमैन बने हैं।

कप्तान रोहित शर्मा ने दी शुभकामनाएं

जय शाह को दुनिया के तमाम क्रिकेट बोर्डों का समर्थन मिला। इनमें मजबूत ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड शामिल हैं। कुल 15 बोर्डों ने जय शाह की उम्मीदवारी का समर्थन किया। इसके अलावा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड न्यूट्रल रहा। उसने जय शाह को सपोर्ट नहीं किया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story