ind vs aus test: 'केएल राहुल के साथ भी हो तो पर्थ में...' कोहली ने अंपायर पर उठाए सवाल, मार्श को मिला जीवनदान

Mitchell marsh drs controversy
X
Mitchell marsh drs controversy
ind vs aus 2nd test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन विराट कोहली ने अंपायर के फैसले पर सवाल उठाए। उन्होंने पर्थ टेस्ट में केएल राहुल के साथ जो हुआ था, उसका हवाला दिया।

ind vs aus 2nd test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी और अंपायरों द्वारा गलत फैसले कोई नई बात नहीं है। इस लिस्ट में मिचेल मार्श नया नाम है, जो पिंक बॉल एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन पहले सेशन में DRS कॉल से बच गए। कप्तान रोहित शर्मा ने DRS का विकल्प चुना क्योंकि उन्हें यकीन था कि मिचेल मार्श को रविचंद्रन अश्विन ने LBW कर दिया है। हालांकि, थर्ड अंपायर रिचर्ड कैटलबरो के पास स्निको पर स्पाइक देखने के बाद भी फैसला पलटने के लिए निर्णायक सबूत नहीं थे, जबकि बल्ले और पैड एक साथ गेंद के करीब आए थे।

थर्ड अंपायर के फैसले से विराट कोहली नाराज हो गए और फील्ड अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ के पास जाकर निराशा जताई और केएल राहुल के साथ पर्थ में ठीक ऐसे ही वाकये का जिक्र किया। कोहली ने अंपायर इलिंगवर्थ को पर्थ टेस्ट की पहली पारी में केएल राहुल के आउट होने की याद दिलाई। राहुल का बल्ला भी पैड से टकराया था और जब गेंद उनके बल्ले से गुजरी तो स्निको पर स्पाइक नजर आई थी।

तब तीसरे अंपायर ने पर्याप्त सबूत नहीं होने के बावजूद फैसला पलट दिया था और राहुल को आउट करार दिया गया था। इसे याद करते हुए कोहली ने अंपायर इलिंगवर्थ से कहा, 'पर्थ में भी केएल का यही हाल था, बल्ले और पैड के कारण दो स्पाइक थे।'

एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पारी के 58वें ओवर में मार्श अश्विन के खिलाफ़ मैदान से बाहर चले गए। गेंद उनके पैड पर लगी, लेकिन उनका बल्ला पास में था। इसके बाद भारत ने DRS लिया। लेकिन तीसरे अंपायर ने स्निकोमीटर पर स्पाइक देखा और मार्श को नॉट आउट दे दिया। जबकि रीप्ले में ये दिख रहा था कि गेंद पहले पैड पर लगी है और तब बल्ला पैड से टकराया है। भारतीय खिलाड़ियों को भी पक्का यकीन था कि गेंद बल्ले से टकराने से पहले पैड पर लगी थी।

थर्ड अंपायर ने क्या कहा?
तीसरे अंपायर ने हॉकआई तकनीक का भी इंतज़ार नहीं किया, जो यह बताती है कि गेंद स्टंप्स पर लगी होगी या नहीं। थर्ड अंपायर को ब्रॉडकास्ट के दौरान ये कहते सुना गया है कि मुझे यकीन नहीं था कि गेंद पहले बल्ले से लगी थी या पैड से। उस समय मार्श शून्य पर थे और उन्हें नजदीकी मामले में जीवनदान मिल गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story