ind vs aus test: कानपुर टू गाबा...विराट के बल्ले से गेंदबाज ने मचाया हल्ला, छक्का देख कोहली का मुंह खुला रह गया

Akashdeep virat kohli bat
X
Akashdeep virat kohli bat
ind vs aus 3rd test: आकाश दीप ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट के चौथे दिन जसप्रीत बुमराह के साथ मिलकर फॉलोऑन टाला। उन्होंने विराट कोहली के गिफ्ट दिए बल्ले से धमाल मचाया।

ind vs aus 3rd test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट के चौथे दिन आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह की नाबाद साझेदारी के दम पर भारत ने फॉलोऑन टाल दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की जीत की उम्मीदें भी प्रभावित हुईं हैं। क्योंकि जोश हेजलवुड चोटिल हो गए हैं और वो आखिरी दिन गेंदबाजी नहीं करेंगे। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के लिए राह आसान नहीं होगी।

आकाश दीप और बुमराह के बीच आखिरी विकेट के लिए नाबाद 39 रन की साझेदारी हो चुकी है। आकाश ने आक्रामक बल्लेबाजी की। उन्होंने पैट कमिंस की गेंद पर चौका मारकर पहले फॉलोऑन टाला और फिर एक गेंद बाद ही मिडविकेट की तरफ छक्का उड़ा सबको हक्का-बक्का कर दिया। खासतौर पर विराट कोहली को। कमिंस की गेंद पर आकाश दीप के छक्के को देखने के लिए कोहली दौड़कर भारतीय ड्रेसिंग रूम से बाहर आए। इस सिक्स पर उनका रिएक्शन देखने लायक था। इस सिक्स के एक गेंद बाद खराब रोशनी की वजह से स्टम्प्स हो गया।

आकाशदीप ने जिस बल्ले से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की खबर ली, वो बल्ला उन्हें विराट कोहली ने गिफ्ट किया था। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चेन्नई टेस्ट से पहले कोहली ने ये बैट आकाश को गिफ्ट किया था। चेन्नई टेस्ट से पहले टीम होटल में अचानक कोहली आकाश दीप के पास पहुंचे और उनसे पूछा कि क्या तुम्हें बैट चाहिए। कोहली की इस बात को सुनकर आकाश दंग रह गए। उन्होंने कोहली से मिले इस गिफ्ट को स्वीकार किया और फिर किंग कोहली से इसपर ऑटोग्राफ भी मांगा। इस बल्ले से उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट में दो छक्के भी उड़ाए थे और अब ब्रिसबेन में भी कोहली के इसी बल्ले से अपना दम दिखाया।

ब्रिसबेन टेस्ट में भारत ने भले ही फॉलोऑन टाल दिया है लेकिन टीम इंडिया अभी भी ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में 445 रन से 193 रन पीछे है। ऐसे में पांचवें दिन का खेल काफी अहम हो जाता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story