abhishek sharma: 'युवराज के साथ 5 दिन, लारा से रोज बात...', जानें कैसे अभिषेक शर्मा ने बजाई अंग्रेजों की बैंड

abhishek sharma yuvraj singh
X
abhishek sharma yuvraj singh
abhishek sharma: अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी20 में 54 गेंद में 135 रन की पारी खेली थी। इस सीरीज से पहले अभिषेक ने युवराज सिंह के साथ 5 दिन बिताए थे। इसके अलावा भी कई दिग्गजों ने उनका खेल तराशा है।

abhishek sharma: कितने क्रिकेटर इस बात पर गर्व कर सकते हैं कि उन्हें राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, युवराज सिंह, ब्रायन लारा और गौतम गंभीर जैसे दिग्गजों ने तैयार किया है? अभिषेक शर्मा ऐसे ही बल्लेबाजों में से एक हैं। अभिषेक ने इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टी20 में 54 गेंद में 135 रन की पारी खेल दुनिया को ये दिखा दिया कि उनमें कितना दम है।

ये तो सबको पता है कि पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह का अभिषेक शर्मा के करियर में बड़ा रोल रहा है। खुद अभिषेक भी कई बार ये कह चुके हैं कि युवराज उनके मेंटॉर हैं और वो आज जहां हैं, उसमें युवराज का बड़ा हाथ है। लेकिन, सिर्फ युवराज ही नहीं, अभिषेक को ब्रायन लारा, राहुल द्रविड़ और शिखर धवन जैसे दिग्गजों ने भी तराशा है। ये बात अभिषेक के पिता और उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने कहा है।

अभिषेक के पिता राजकुमार शर्मा ने बेटे के करियर में युवराज के रोल को लेकर कहा, 'युवराज हमेशा से अभिषेक के लिए खड़े रहे हैं। उन्होंने उनके क्रिकेट में सबसे बड़ा योगदान दिया है। युवराज ने हमेशा अभिषेक को समय दिया है, उनपर काफी काम किया है।

युवराज ने इंग्लैंड सीरीज से पहले अभिषेक के साथ ट्रेनिंग की थी
पता के मुताबिक, रणजी ट्रॉफी के दौरान अभिषेक की पहली बार युवराज सिंह से मुलाकात हुई थी। युवराज उनकी प्रतिभा से फौरन प्रभावित हो गए थे। इसके बाद युवराज ने अभिषेक से पूछा कि क्या वह उनके साथ ट्रेनिंग करना चाहेंगे। वह उसे तैयार करना चाहते थे और एक बेहतर क्रिकेटर बनाना चाहते थे। इसके बाद अभिषेक ने उनसे कहा था 'पाजी, मेरे आयडल ही आप हैं। मैं तो आपको भगवान मानता हूं अपना। मैं आपके बल्लेबाजी के वीडियो देखकर बड़ा हुआ हूं। इसके बाद युवराज ने अभिषेक को अपने संरक्षण में लिया और अभिषेक के खेल को विकसित किया। चाहे युवराज कहीं भी हों, वे हमेशा अभिषेक से बात करते हैं। युवराज अभिषेक को अपने साथ रखते हैं, चाहे 5 दिन हों या 10 दिन, वे उनके साथ रहते हैं और उनके खेल पर काम करते हैं।

क्या इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले युवराज ने क्या अभिषेक शर्मा को टिप्स दी थी। इस पर अभिषेक के पिता राजकुमार शर्मा ने कहा, 'इंग्लैंड सीरीज से पहले युवराज ने अभिषेक से बात की थी। अभिषेक के पास 5 दिन का खाली समय था। वह अभी अमृतसर पहुंचा था। उसी दिन युवराज ने उसे फोन किया और गुरुग्राम आने को कहा। इसके बाद युवराज ने उसके साथ 5 दिन ट्रेनिंग की। युवी ने अभिषेक को मानसिक रूप से तैयार किया, उसकी मानसिकता बदली और उसे लंबी पारी खेलने को कहा। युवराज की पूरी टीम अभिषेक पर केंद्रित है। कोई उसके जिम के काम में लगा है तो कोई दौड़ने और दूसरी गतिविधियों में।'

लारा भी अभिषेक से अक्सर बात करते हैं: पिता
सिर्फ युवराज ही नहीं, ग्रुरुग्राम में ट्रेनिंग के दौरान अभिषेक को शिखर धवन से भी टिप्स दी थी। धवन ने भी उन्हें भारतीय कंडीशंस में कैसे बल्लेबाजी करनी है और बड़ी पारियां कैसे खेल सकते हैं, इस बारे में बताया था।

अभिषेक को अपने करियर की शुरुआत से ही दिग्गज बल्लेबाजों का साथ मिला है। अभिषेक आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हैं। ब्रायन लारा इस टीम के हेड कोच रहे हैं और इस दौरान लारा ने अभिषेक के साथ काफी काम किया है। आज भी करीब-करीब हर दिन लारा अभिषेक से बात करते हैं और उन्हें बैटिंग टिप्स देते हैं।

पिता राजकुमार शर्मा ने इसे लेकर कहा, 'अभिषेक बहुत भाग्यशाली है। कई बड़े खिलाड़ियों ने उसके साथ अपने अनुभव साझा किए हैं। राहुल द्रविड़ सर उसके शुरुआती दिनों में उससे मिले थे। उसके बाद वीवीएस लक्ष्मण ने आईपीएल के दौरान उस पर काम किया। ब्रायन लारा ने उसे देखा और चौंक गए। लारा उससे रोजाना बात करते हैं। वह हमेशा उसे बताते हैं कि लंबी पारी कैसे खेलनी है और अलग-अलग परिस्थितियों में कैसे बल्लेबाजी करना है। ब्रायन लारा ने हमेशा उससे कहा है कि जब भी उसे किसी मदद की जरूरत होगी, वह उसके लिए मौजूद रहेंगे।"

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story