India vs England: 'ये किस तरह का सवाल है...' अपने फॉर्म और भविष्य से जुड़े सवाल पर रोहित शर्मा भड़के

rohit sharma press conference
X
rohit sharma press conference
India vs England: इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में खेले जाने वाले पहले वनडे से पहले कप्तान रोहित शर्मा अपने भविष्य और फॉर्म से जुड़े सवाल पर भड़क गए।

India vs England: इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में खेले जाने वाले पहले वनडे की पूर्व संध्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा अपने हालिया फॉर्म और भविष्य से जुड़े सवाल पर भड़क गए। जब रोहित से पिछले कई महीनों से रन नहीं बनाने और अपने पसंदीदा फॉर्मेट में वापसी को लेकर सवाल पूछा गया तो भारतीय कप्तान अपना संयम खो बैठे।

रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'यह किस तरह का सवाल है? यह एक अलग फॉर्मेट है, अलग समय है। हमेशा की तरह, क्रिकेटरों के रूप में, हम जानते हैं कि उतार-चढ़ाव होंगे और मैंने अपने करियर में बहुत कुछ झेला है, इसलिए यह मेरे लिए कोई नई बात नहीं है। हम जानते हैं कि हर दिन एक नया दिन है, हर सीरीज एक नई सीरीज है।'

रोहित शर्मा ने आगे कहा, 'मैं चुनौती का इंतजार कर रहा हूं, अतीत में जो हुआ उस पर नहीं। जाहिर है आप नहीं करते हैं, इसलिए जाहिर है मेरे लिए भी बहुत पीछे देखने का कोई कारण नहीं है। बहुत सारी अच्छी चीजें भी हुई हैं। यह महत्वपूर्ण है कि मैं इस बात पर ध्यान केंद्रित करूं कि आगे क्या होने वाला है और मेरे लिए आगे क्या है। यह इतना ही सरल है।

यह रोहित की प्रेस कॉन्फ्रेंस अलग थी, जिसे पिछले कुछ सालों में देखा गया। पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के 46 रन पर आउट होने के बाद भी भारतीय कप्तान प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए थे और सभी सवालों का शांत तरीके से जवाब दिया था। लेकिन बुधवार को नागपुर में वो आक्रामक नजर आए।

जब उनसे उनके भविष्य के बारे में पूछा गया तो कप्तान ने इस सवाल को अप्रासंगिक बताया। रोहित ने कहा,'यह कैसे प्रासंगिक है कि मैं यहां बैठकर अपने भविष्य की योजनाओं के बारे में बात करूं, जबकि तीन वनडे और एक चैंपियंस ट्रॉफी आने वाली है। कई सालों से रिपोर्ट्स चल रही हैं, लेकिन मैं उन रिपोर्ट को स्पष्ट करने के लिए यहां नहीं हूं। मेरे लिए ये तीन मैच और चैंपियंस ट्रॉफी बहुत महत्वपूर्ण हैं, इसलिए मेरा ध्यान इन मैचों पर है। हम देखेंगे कि इसके बाद क्या होता है।'

रोहित ने इस पर भी अपना आपा खो दिया कि अगर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, जिनका फिटनेस इतिहास उतार-चढ़ाव भरा रहा, वनडे विश्व कप की तरह चोटिल हो जाते हैं तो उनके पास इससे निपटने के लिए प्लान बी क्या है।

रोहित ने इस पर कहा, 'हम नकारात्मक चीजों के बारे में क्यों सोच रहे हैं? कि वह चोटिल हो जाएंगे, ऐसा होगा, वैसा होगा। चयनकर्ताओं के दिमाग में कई चीजें हैं। मैं यहां ऐसा नहीं कह सकता। हमने विश्व कप खेला था जब वे चोटिल हो गए थे। वह तीसरे या चौथे मैच में चोटिल हो गए थे। उसके बाद, हमने पूरा टूर्नामेंट खेला। हालांकि हम फाइनल हार गए, लेकिन हमने फाइनल तक अच्छा क्रिकेट खेला। इसलिए अब, मैं इस बारे में नहीं सोचूंगा कि अगर हम चोटिल हो गए तो क्या होगा।'

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story