Pak vs NZ Champions Trophy: पाकिस्तान में न्यूजीलैंड का दबदबा, चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच 60 रनों से जीता

New Zealand beat Pakistan by 60 runs in Karachi
X
न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 60 रनों से हराया।
Pakistan vs New Zealand Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का ओपनिंग मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला गया। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 60 रनों से हराया। विल यंग के बाद टॉम लैथम ने भी शतक ठोका।

Pakistan vs New Zealand Champions Trophy 2025: कराची में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में पाकिस्तान की धीमी बल्लेबाजी ने टीम को भारी नुकसान पहुंचाया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 320/5 का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में पाकिस्तान की टीम ने 47.2 ओवर में 10 विकेट खोकर 260 रन ही बना पाई। इस तरह न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 60 रनों से हरा दिया।

बाबर आजम की धीमी पारी ने पाकिस्तान की बढ़ाई मुश्किलें
पाकिस्तान की बल्लेबाजी बेहद निराशाजनक रही, खासकर बाबर आजम की पारी। उन्होंने 81 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की और 90 गेंदों में 64 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने 49 डॉट गेंदें खेलीं, जिससे पाकिस्तान की रनगति 25 ओवर तक 3 रन प्रति ओवर से ऊपर नहीं जा सकी। सलमान अली आगा ने 28 गेंदों पर 42 रनों की तेजतर्रार पारी खेलकर कुछ उम्मीद जगाई, लेकिन वह भी क्रिज पर ज्यादा देर नहीं टिक सके।

फखर जमां की चोट के कारण टीम को हुआ नुकसान
चोटिल होने के कारण पाकिस्तानी बल्लेबाज फखर जमां शुरुआत में बल्लेबाजी नहीं कर सके। जब वह खेलने आए भी, तो एक पैर पर बल्लेबाजी कर रहे थे और दौड़ने में असमर्थ थे। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने इसका पूरा फायदा उठाया और स्पिनरों को लगा दिया ताकि फखर को और मुश्किल हो। एक समय तो ऐसा भी लगा कि वह मैदान छोड़ देंगे, लेकिन उन्होंने जूझने की कोशिश की। हालांकि उनकी चोट ने पाकिस्तान को और नुकसान पहुंचाया।

न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने किया कमाल
पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम को जीत दिलाई। टॉम लैथम (118* रन, 104 गेंदों में) और विल यंग (107 रन, 113 गेंदों में) ने शतकीय पारी खेली। इसके अलावा, ग्लेन फिलिप्स ने अंत में सिर्फ 39 गेंदों में 61 रन बनाकर पाकिस्तान के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं।

  • टॉम लैथम ने अपनी सेंचुरी 95 गेंदों में पूरी की।
  • विल यंग ने 107 गेंदों में 100 रन पूरे किए।
  • ग्लेन फिलिप्स ने महज़ 35 गेंदों में फिफ्टी बनाई।
  • न्यूज़ीलैंड ने आखिरी 10 ओवर में 11+ रन प्रति ओवर की दर से रन बनाए।

पाकिस्तान के गेंदबाजों ने किया निराश
शुरुआत में पाकिस्तान के गेंदबाज कुछ सफल रहे। नसीम शाह और अबरार अहमद ने पहले 10 ओवर के अंदर ही डेवोन कॉनवे और केन विलियमसन को आउट कर न्यूजीलैंड को झटका दिया। हालांकि, मध्यक्रम में यंग और लैथम की लंबी साझेदारी (118 रन, 126 गेंदों में) ने पाकिस्तान के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया।

पाकिस्तान की प्लेइंग-11 (Pakistan Playing 11): 1 फखर जमां, 2 बाबर आजम, 3 सऊद शकील, 4 मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), 5 सलमान अली आगा, 6 तैय्यब ताहिर, 7 खुशदिल शाह, 8 शाहीन शाह अफरीदी, 9 नसीम शाह, 10 हारिस रऊफ, 11 अबरार अहमद।

न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11 (New Zealand Playing 11): 1 विल यंग, ​​2 डेवोन कॉनवे, 3 केन विलियमसन, 4 डेरिल मिचेल, 5 टॉम लैथम (विकेट कीपर), 6 ग्लेन फिलिप्स, 7 माइकल ब्रेसवेल, 8 मिचेल सैंटनर (कप्तान), 9 मैट हेनरी, 10 नाथन स्मिथ, 11 विल ओ'रुरके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story