IND W VS PAK W Highlights: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया, शेफाली ने 32 रन ठोक दिलाई जीत

India vs Pakistan live score Women T20 World cup 2024
X
India vs Pakistan live score Women T20 World cup 2024
IND W VS PAK W Highlights: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। भारत की तरफ से शेफाली वर्मा ने 32 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिला दी।

indw vs pakw t20 world cup live score : महिला टी20 विश्व कप 2024 के 7वें मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। भारत को 106 रनों का लक्ष्य मिला था। शेफाली वर्मा ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए। पाकिस्तानी गेंदबाजों ने मुकाबले को रोमांचक बना दिया था, लेकिन संजीवन संजना और दीप्ति शर्मा ने आखिरी पलों में रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 105 रन बनाए। टीम इंडिया को मैच जीतने के लिए 20 ओवर में 106 रन बनाना है। भारत की तरफ से अरुंधति रेड्डी ने 3 विकेट चटकाएं। श्रेयंका पाटिल को 2 विकेट मिले। इसके अलावा दीप्ति शर्मा और रेणुका सिंह और आशा शोभना को 1-1 विकेट मिले।

भारत की शुरुआत खराब रही। पहले धीमा खेल और चौथे ओवर में स्मृति मंधाना 7 रन बनाकर आउट हुईं। शेफाली वर्मा ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 32 रन बनाए। जेमिना रोड्रिक्स ने 23 और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 29 रन बनाए। वह रिटायर्ड हट हो गई।

इससे पहले पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। पाकिस्तान की टीम में एक बदलाव है। डायना बेग नहीं खेल रही हैं। टॉस के बाद सना ने कहा- डायना नहीं खेल रहीं। वो ठीक हैं। हम इस मैच को जीतना चाहते हैं और पहले बैटिंग करके अच्छा स्कोर खड़ा करेंगे।

पाकिस्तान को शुरुआती झटके लगे। टीम ने 11 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 47 रन बनाए। रेणुका सिंह और दीप्ति शर्मा ने पाकिस्तान के शुरुआती विकेट गिराएं। गुल फिरोजा और सिद्रा आमीन सस्ते में आउट हुईं।

हरमनप्रीत कौर ने टॉस के बाद कहा कि हम भी बल्लेबाजी करने की सोच रहे थे। हमारे पास अच्छा मौका है। हमने एक बदलाव किया है, पूजा नहीं खेल रही। उसे थोड़ी परेशानी है। इस चरण में हमें सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ना होगा। हमेशा इस बात पर ध्यान देना होगा कि हम कैसे वापसी करते हैं।

भारत को अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 58 रन से हार का सामना करना पड़ा था जबकि पाकिस्तान ने अपने ओपनिंग मैच में श्रीलंका को हराया था। भारत और पाकिस्तान दोनों ग्रुप-ए में है। इसे ग्रुप ऑफ डेथ माना जा रहा क्योंकि इस ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और श्रीलंका भी हैं और ये तीनों ही टीमें अच्छी हैं। ऐसे में भारत को सेमीफाइनल की उम्मीदों को बनाए रखने के लिए पाकिस्तान को बड़े अंतर से हराना होगा।

इंडिया वर्सेस पाकिस्तान वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 मैच भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा। भारत इस मुकाबले में प्लेइंग-11 में बदलाव कर सकता है और एक तेज गेंदबाज के स्थान पर स्पिनर को खिला सकता है। राधा यादव को मौका मिल सकता है।

भारत की प्लेइंग-11: 1 स्मृति मंधाना, 2 शैफाली वर्मा, 3 हरमनप्रीत कौर (कप्तान), 4 जेमिमा रोड्रिग्स, 5 ऋचा घोष (विकेटकीपर), 6 दीप्ति शर्मा, 7 अरुंधति रेड्डी, 8 सजना, 9 श्रेयंका पाटिल, 10 आशा शोभना, 11 रेणुका सिंह

पाकिस्तान की प्लेइंग-11: 1 मुनीबा अली (विकेटकीपर), 2 गुल फ़िरोज़ा, 3 सिदरा अमीन, 4 निदा डार, 5 आलिया रियाज़, 6 ओमैमा सोहेल, 7 फातिमा सना (कप्तान), 8 तुबा हसन, 9 नाशरा संधू, 10 अरूब शाह, 11 सादिया इकबाल।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story