ICC T20I Rankings: हार्दिक पंड्या दूसरी बार बने नंबर-1, तिलक वर्मा सीधे टॉप-थ्री में आए, सूर्यकुमार यादव को नुकसान

Hardik Pandya Highlights
X
Hardik Pandya Highlights
ICC T20I Rankings: हार्दिक पंड्या टी20 के नंबर-1 ऑलराउंडर बने हैं। बुधवार को जारी आईसीसी टी20 रैंकिंग में उन्होंने ये मुकाम हासिल किया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो शतक ठोकने वाले तिलक वर्मा ने लंबी छलांग लगाई है।

ICC Men's T20I Rankings: हार्दिक पंड्या को बुधवार को जारी आईसीसी टी20 रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ है। वो एक बार फिर ऑलराउंडर्स की टी20 रैंकिंग में नंबर-1 हो गए हैं। ये दूसरी बार है जब हार्दिक पंड्या टी20 में नंबर-1 ऑलराउंडर बने हैं।

हार्दिक के अलावा तिलक वर्मा ने भी बहुत लंबी छलांग लगाई है। वो बल्लेबाजों की टी20 रैंकिंग में सीधे तीसरे स्थान पर आ गए हैं। तिलक 69 स्थान ऊपर चढ़कर तीसरे पायदान पर आए हैं। ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड टी20 के नंबर-1 और इंग्लैंड के फिल साल्ट दूसरे नंबर के बैटर हैं। पंड्या ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था। इसी दम पर उन्होंने टी20 ऑलराउंडर्स की ताजा जारी रैंकिंग में इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन और नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी को पीछे छोड़ दिया।

हार्दिक पंड्या की 4 टी20 की सीरीज के दूसरे मुकाबले में 39* रन की पारी ने भारत की पारी को संतुलित करने में मदद की जबकि निर्णायक टी20 में उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की और अपने 3 ओवर में महज 8 रन देकर 1 विकेट हासिल कर ये पक्का किया कि भारत ये सीरीज 3-1 से जीते। पंड्या के अलावा तिलक वर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में दमदार बल्लेबाजी की थी। उन्होंने बैक टू बैक सेंचुरी लगाई थी। उन्होंने सेंचुरियन टी20 में नाबाद 107 और जोहानिसबर्ग में 120 रन ठोके थे। पूरी सीरीज में तिलक ने 280 रन ठोके थे। इसी प्रदर्शन के दम पर तिलक बल्लेबाजों की ताजा जारी टी20 रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गए।

यह भी पढ़ें: मोर्ने मोर्कल ने चोटिल शुभमन गिल पर सुनाई गुड न्यूज, पर्थ टेस्ट में क्या होगी टीम में एंट्री?

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वो बल्लेबाजों की रैंकिंग में चौथे स्थान पर हैं। संजू सैमसन,जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के साथ श्रृंखला के दौरान दो शतक लगाए थे, टी20 बल्लेबाजों की इस लिस्ट में17 पायदान ऊपर चढ़कर 22वें स्थान पर पहुंच गए जबकि प्रोटियाज ट्रिस्टन स्टब्स (तीन पायदान ऊपर 23वें स्थान पर) और हेनरिक क्लासेन 6 पायदान ऊपर चढ़कर 59वें स्थान पर आ गए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story