Ind vs Aus Test: मोर्ने मोर्कल ने चोटिल शुभमन गिल पर सुनाई गुड न्यूज, पर्थ टेस्ट में क्या होगी टीम में एंट्री?

Why Shubman Gill out of Boxing Day Test in MCG
X
शुभमन गिल को चुकानी पड़ी कीमत
Morne Morkel on Shubman Gill: चोटिल शुभमन गिल पर्थ टेस्ट खेलेंगे या नहीं, इसे लेकर भारतीय टीम ने अबतक कोई फाइनल फैसला नहीं लिया है। बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल ने गिल की चोट पर लेटेस्ट अपडेट दिया है।

Morne Morkel on Shubman Gill: शुभमन गिल पर्थ टेस्ट से पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हो गए थे। गिल के अंगूठे में चोट लगी थी और उनके पहले टेस्ट से बाहर होने की खबर आई थी। लेकिन, अब टीम इंडिया के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल ने गिल की चोट पर लेटेस्ट अपडेट दिया है, जिससे टीम इंडिया के फैंस जरूर खुश होंगे। मोर्कल ने कहा कि भारतीय टीम पर्थ टेस्ट की सुबह तक इंतजार करेगी और फैसला करेगी कि वो पहले मैच में खेल पाएंगे या नहीं।

मोर्ने मोर्कल ने पर्थ में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'शुभमन हर दिन बेहतर हो रहा। जाहिर है कि अभ्यास मैच में उसे काफी चोट लगी थी। उसके साथ, यह एक दिन-प्रतिदिन की प्रक्रिया होगी। उम्मीद है कि वह बेहतर होगा, मुझे लगता है कि हम टेस्ट मैच की सुबह फैसला करने का इंतजार करेंगे।'

गिल की चोट पर आया अपडेट
सूत्रों ने पहले ये बताया था कि शुभमन गिल WACA स्टेडियम में मैच सिमुलेशन के दौरान अंगूठे में फ्रैक्चर के बाद पहले टेस्ट से बाहर हो जाएंगे। हालांकि मोर्कल ने गिल की चोट की गंभीरता के बारे में नहीं बताया, लेकिन उन्होंने कहा कि युवा बल्लेबाज इस चोट से तेजी से उबर रहा। शुभमन गिल हाल के दिनों में भारत की टेस्ट सफलता में अहम भूमिका निभा रहे। युवा सलामी बल्लेबाज ने 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया में डेब्यू किया था और ब्रिस्बेन के गाबा में भारत की ऐतिसाहिक जीत में 91 रन की दमदार पारी खेली थी।

यह भी पढ़ें: ind vs aus test: कप्तान जसप्रीत बुमराह कराएंगे धाकड़ ऑलराउंडर का डेब्यू, प्लेइंग-11 में होगा एक चौंकाने वाला नाम

पर्थ में गिल खेलेंगे या नहीं?
गिल अब ओपनिंग की जगह तीन नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने नंबर 3 पर 14 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 42 की औसत से 926 रन बनाए हैं। उन्होंने इस स्थान पर तीन शतक और इतने ही अर्धशतक लगाए हैं, लेकिन विदेशी में खेले टेस्ट में एक बार भी 50 से आगे नहीं जा पाए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story