ind vs eng: इंग्लैंड ने पहला टी20 हारते ही बदली टीम, बड़े खिलाड़ी पर गिरी गाज, प्लेइंग-11 में हो सकते 2 बदलाव

india vs england 2nd T20I
X
india vs england 2nd T20I
ind vs eng 2nd T20I: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहला टी20 गंवाने के बाद स्क्वॉड में बदलाव किया है। गस एटकिंसन को बाहर किया गया है। वहीं, जेकेब बैथेल भी दूसरे टी20 से बाहर हो सकते।

ind vs eng 2nd T20I: इंग्लैंड को भारत के हाथों कोलकाता में खेले गए पांच टी20 की सीरीज के पहले मैच में हार मिली थी। भारत ने ये मुकाबला बड़ी आसानी से 7 विकेट से जीता था। इस हार के बाद इंग्लैंड ने दूसरे टी20 के लिए अपने स्क्वॉड में बदलाव किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चेन्नई में होने वाले दूसरे टी20 में इंग्लैंड अपने प्लेइंग-11 में दो बदलाव कर सकता है। तेज गेंदबाज गस एटकिंसन को बाहर कर दिया गया है और जैकब बैथेल को भी बाहर बैठना पड़ सकता है।

गस एटकिंसन के स्थान पर ब्रायडन कार्स को स्क्वॉड से जोड़ा गया है। वहीं,जेमी स्मिथ को भी स्क्वॉड में शामिल किया गया है। टेस्ट में अच्छी गेंदबाजी करने वाले गस एटकिंसन पहले टी20 में काफी महंगे साबित हुए थे। उन्होंने 2 ओवर में 38 रन लुटाए थे। संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने एटकिंसन की जमकर धुनाई की थी। इसी वजह से उन्हें इंग्लैंड ने बाहर कर दिया है। यानी ब्रायडन कार्स दूसरा टी20 खेल सकते हैं। वहीं, जेकेब बैथेल बीमार हैं और उन्होंने दूसरे टी20 से पहले चेन्नई में अभ्यास नहीं किया है। कोलकाता टी20 में बैथेल 14 गेंद में 7 रन ही बना सके थे।

कोलकाता टी20 में इंग्लैंड के बल्लेबाज भारतीय स्पिन गेंदबाजों के आगे बेबस नजर आए थे। इंग्लैंड टीम 132 रन ही बना सकी थी। सिर्फ जोस बटलर का बल्ला बोला था। उन्होंने 68 रन की पारी खेली थी। गेंदबाजी में भी जोफ्रा आर्चर ही चले थे। इंग्लैंड के 10 में से 5 विकेट भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने लिए थे। वरुण चक्रवर्ती को तीन और अक्षर पटेल को दो सफलता मिली थी।

इंग्लैंड के ओपनर सॉल्ट खाता नहीं खोल पाए थे। बेन डकेट 4 और लिविंगस्टोन का खाता तक नहीं खुला था। हैरी ब्रूक 17 रन ही जोड़ सके थे। अब देखना होगा कि चेन्नई टी20 में इंग्लैंड के बल्लेबाज कैसा प्रदर्शन करते हैं और उसकी प्लेइंग-11 में क्या बदलाव होता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story