ind vs eng: अक्षर पटेल को टीम इंडिया में मिला नया रोल, उपकप्तानी के साथ संभाल रहे खास जिम्मेदारी

IND vs ENG 3rd T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 की सीरीज का तीसरा मुकाबला मंगलवार को राजकोट में खेला जाएगा। भारत पहले 2 टी20 जीतकर सीरीज में 2-0 से आगे है। तीसरे टी20 के लिए भारतीय टीम चेन्नई से राजकोट पहुंच चुकी है। इस बीच, टीम के नए उपकप्तान अक्षर पटेल का एक वीडियो सामने आय़ा है, जिसमें वो नए रोल में नजर आ रहे हैं।
बीसीसीआई ने टीम इंडिया का चेन्नई से राजकोट पहुंचने का एक वीडियो एक्स अकाउंट पर शेयर किया है। इसमें अक्षर पटेल VLOG बनाते नजर आ रहे। इस व्लॉग में अक्षर ने चेन्नई से राजकोट पहुंचने के पूरे सफर को दिखाया। वीडियो में ऑलराउंडर अपने साथियों और टीम के कोचिंग स्टाफ से बात करते नजर आए। व्लॉग में अक्षर टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल, ऑलराउंडर रमनदीप सिंह और हार्दिक पांड्या और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई से भी बात करते नजर आए।
𝙏𝙚𝙖𝙢 𝙑𝙡𝙤𝙜 🎬
— BCCI (@BCCI) January 27, 2025
Chennai ✈️ Rajkot
Presenting Axar Patel in a never seen before Avatar 😎
The #TeamIndia vice-captain goes behind the cam 🎥#INDvENG | @IDFCFIRSTBank | @akshar2026 pic.twitter.com/RuTGW8ChYN
बाद में वीडियो में अक्षर ने दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हर्षित राणा के साथ-साथ अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और ध्रुव जुरेल जैसे युवा खिलाड़ियों से भी बात की। वीडियो के अंत में, टीम को होटल प्रबंधन द्वारा गर्मजोशी से स्वागत करते हुए दिखाया गया है।
अक्षर पटेल की बात करें तो वो इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, जहां उन्होंने अब तक दो मैचों में 13.50 की औसत से चार विकेट चटकाए हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी20 मैच मंगलवार को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा।
