IND vs NZ: आकाशदीप ने कीवी कप्तान को दिन में दिखाए तारे, गुडलेंथ बॉल पर लैथम के उखाड़े स्टंप्स; Video

IND vs NZ: आकाशदीप ने मुंबई टेस्ट के दूसरे दिन कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने दूसरी पारी में न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया। आकाश को कप्तान रोहित शर्मा ने नई गेंद थमाई और अपने ओवर की चौथी गेंद पर ही उन्होंने न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम को विकेट के सामने पकड़ लिया था। लैथम के पैड पर गेंद जा लगी थी लेकिन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर पैड पर जा लगी । हालांकि, वो बच गए।
इसके बाद आकाश दीप की तेज इनस्विंगर ने टॉम लैथम का डिफेंस भेद दिया और वो चारों खाने चित हो गए और स्टम्प्स बिखर गए। इस विकेट के बाद आकाश की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने न्यूजीलैंड के कप्तान को एग्रेसिव सैंड ऑफ दिया। आकाश की ये गेंद गुड लेंथ पर पड़ी थी और तेजी से अंदर की तरफ आई। इस पर लैथम ने ड्राइव लगाने की कोशिश की। लेकिन, वो लेंथ को भांप नहीं पाए और गेंद सीधा विकेट से जा टकराई।
𝐀𝐤𝐚𝐬𝐡 𝐚𝐚𝐭𝐞 𝐡𝐢 𝐤𝐚𝐚𝐦 𝐬𝐡𝐮𝐫𝐮 𝐤𝐚𝐫𝐝𝐢𝐲𝐞 😉#INDvNZ #IDFCFirstBankTestTrophy #JioCinemaSports pic.twitter.com/13MNtSwl5t
— JioCinema (@JioCinema) November 2, 2024
मैच की अगर बात करें तो भारतीय टीम ने 86/4 के स्कोर से दूसरे दिन आगे खेलना शुरू किया था। शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने पांचवें विकेट के लि 96 रन की साझेदारी कर भारत की मैच में वापसी कराई। पंत ने 36 गेंद में फिफ्टी ठोकी। ये टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी भारतीय की सबसे तेज फिफ्टी है। उनके अलावा शुभमन गिल ने भी 90 रन की पारी खेली थी।
