New Zealand: न्यूजीलैंड को ट्राई सीरीज के बीच लगा झटका, धाकड़ ऑलराउंडर बिना मैच खेले बाहर

न्यूजीलैंड को ट्राई सीरीज के बीच लगा झटका, धाकड़ ऑलराउंडर बिना मैच खेले बाहर
X
NZ Tour of Zimbabwe: न्यूजीलैंड को जिम्बाब्वे दौरे पर झटका लगा है। धाकड़ ऑलराउंडर चोट की वजह से सीरीज से बाहर हो गया है।

न्यूज़ीलैंड के ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स जिम्बाब्वे दौरे से बाहर हो गए हैं। फिलिप्स मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) फ़ाइनल में अपनी दाहिनी कमर में चोट लगा बैठे थे।ज़िम्बाब्वे पहुँचने पर फिलिप्स की जांच की गई और यह तय हुआ कि उन्हें रिहैबिलिटेशन के लिए कई हफ़्तों की ज़रूरत होगी। ऐसे में उन्हें दौरे से बाहर होना पड़ा। टिम रॉबिन्सन, जो मेजर लीग फ़ाइनल में हिस्सा लेने वाले कीवी खिलाड़ियों के कवर के तौर पर टीम में शामिल थे, वो अब टी20 ट्राई सीरीज के बाकी मैचों के लिए टीम के साथ बने रहेंगे।

माइकल ब्रेसवेल, फिलिप्स, मार्क चैपमैन और रचिन रवींद्र जैसे खिलाड़ी एमएलसी फ़ाइनल में खेल रहे थे, इसलिए उनकी जगह कई खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया था। फिलिप्स टेस्ट टीम का भी हिस्सा थे, और टीम में उनके स्थान पर आने वाले खिलाड़ी की घोषणा समय आने पर की जाएगी।

न्यूजीलैंड के मुख्य कोच रॉब वाल्टर्स ने फिलिप्स के लिए दुख जताया। उन्होंने कहा, 'ग्लेन जैसी क्षमता वाले खिलाड़ी को खोना निश्चित रूप से निराशाजनक है। फिन (एलन) की तरह, हमें भी ग्लेन के लिए बहुत दुख है और इस बात का दुख है कि वह इस सीरीज़ में नहीं खेल पाएँगे। हम जानते हैं कि वह ब्लैक कैप्स के लिए मैदान पर उतरने के लिए उत्सुक थे, लेकिन दुर्भाग्य से, वह इस सीरीज़ में ऐसा नहीं कर पाएँगे। हम जानते हैं कि वह मैदान पर वापसी करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे, और मैं उस समय का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूँ जब ऐसा होगा।'

फिलिप्स, जिमी नीशम और मिच हे के साथ न्यूज़ीलैंड लौटेंगे, जो दोनों MLC Final में खेलने वाले खिलाड़ियों के कवर के तौर पर ज़िम्बाब्वे में थे। न्यूज़ीलैंड ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था और टिम रॉबिन्सन के 75* रनों और जैकब डफी तथा मैट हेनरी के तीन-तीन विकेटों की बदौलत 21 रनों से जीत हासिल की थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story