Mustafizur Rahman: मुस्तफिजुर रहमान को IPL से बाहर करने का फैसला कैसे हुआ? जानें इनसाइड स्टोरी

Mustafizur Rahman IPL Ouster: मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से बाहर करने का फैसला कैसे हुआ?
Mustafizur Rahman's IPL Ouster: बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से बाहर किए जाने का मामला अब सिर्फ क्रिकेट तक सीमित नहीं रहा। यह फैसला भारत और बांग्लादेश के बीच क्रिकेटिंग रिश्तों की अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा बनता दिख रहा। बीसीसीआई के निर्देश पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुस्तफिजुर को रिलीज कर दिया,जिसके बाद बांग्लादेश सरकार और वहां का क्रिकेट बोर्ड नाराज है।
अब इस पूरे मामले पर बीसीसीआई के एक अधिकारी का बयान सामने आया है, जिसने फैसले की प्रक्रिया पर कई सवाल खड़े कर दिए। रिपोर्ट के मुताबिक, मुस्ताफिजुर को IPL से बाहर करने का फैसला न तो सभी बीसीसीआई अधिकारियों से चर्चा के बाद लिया गया और न ही आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के सभी सदस्य इस बैठक में शामिल थे। बताया जा रहा है कि यह फैसला बोर्ड के सबसे ऊपरी स्तर पर लिया गया।
इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से एक BCCI अधिकारी ने कहा,'हमें खुद इस फैसले की जानकारी मीडिया के जरिए मिली। इस पर कोई चर्चा नहीं हुई और न ही हमारी तरफ से कोई राय ली गई।' गौरतलब है कि मुस्तफिजुर को पिछले महीने IPL ऑक्शन में KKR ने 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था।
शनिवार को बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने आधिकारिक तौर पर इस फैसले की पुष्टि की थी। उन्होंने कहा था,'हाल के घटनाक्रमों को देखते हुए बीसीसीआई ने केकेआर को निर्देश दिया है कि वह बांग्लादेश के खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को अपनी टीम से रिलीज करे।'
इस फैसले के जवाब में बांग्लादेश सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए देश में आईपीएल के प्रसारण पर अनिश्चितकालीन रोक लगा दी। सूचना मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि निर्देशों के तहत IPL के सभी मैचों और कार्यक्रमों के प्रसारण पर रोक लगाई जा रही है।
भारत और बांग्लादेश के बीच तनाव पिछले कुछ हफ्तों से बढ़ा हुआ है। बांग्लादेश में एक हिंदू व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या और फिर उसे जलाने की घटना के बाद हालात और बिगड़े। इसके बाद वहां हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमलों की कई खबरें सामने आईं। इसी पृष्ठभूमि में KKR और उसके सह-मालिक शाहरुख खान को सोशल मीडिया पर निशाना बनाया गया।
अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से भी मांग की है कि 2026 T20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के भारत में होने वाले मैचों को श्रीलंका शिफ्ट किया जाए। साफ है कि मुस्तफिजुर का IPL से बाहर होना सिर्फ एक क्रिकेट फैसला नहीं, बल्कि दोनों देशों के रिश्तों पर गहराता असर छोड़ रहा है।
