क्रिकेट में पहली बार हुए ऐसा: पिता ने बेटे को पहनाई डेब्यू कैप, एक साथ बल्लेबाजी कर तोड़े कई रिकॉर्ड

Mohammad Nabi With Son Hassan Eisakhil in BPL
X

बीपीएल में मोहम्मद नबी और बेटे हसन ईसाखिल ने साथ बैटिंग कर रचा इतिहास।

Mohammad Nabi With Son Hassan Eisakhil in BPL: बीपीएल में मोहम्मद नबी और बेटे हसन ईसाखिल ने साथ बैटिंग कर रचा इतिहास। ईसाखिल ने अपने डेब्यू मैच में 92 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। टॉप टी20 लीग में साथ खेलने वाली यह पहली पिता-बेटे की जोड़ी बनी।

Mohammad Nabi With Son Hassan Eisakhil in BPL: बांग्लादेश प्रीमियर लीग में रविवार को क्रिकेट इतिहास का एक बेहद खास और भावुक पल देखने को मिला। अफगानिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद नबी और उनके बेटे हसन ईसाखिल ने एक साथ क्रीज पर उतरकर टॉप-टियर टी20 लीग में खेलने वाले पहले पिता-बेटे की जोड़ी बनने का गौरव हासिल किया।

सिलहट में ढाका कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में नोआखाली एक्सप्रेस के लिए खेलते हुए 20 साल के हसन ईसाखिल ने मैच जिताऊ 92 रन की शानदार पारी खेली। यह किसी विदेशी फ्रेंचाइज़ी टूर्नामेंट में उनका पहला मैच था लेकिन उन्होंने मौके को पूरी तरह भुनाया। 6 लगातार हार के बाद टीम में बड़े बदलाव किए गए थे और ईसाखिल इस सीजन नोआखाली के लिए खेलने वाले 20वें खिलाड़ी बने। पहली ही एंट्री में उन्होंने अपनी छाप छोड़ दी।

टॉस से पहले का नजारा भी खास था,जब मोहम्मद नबी ने अपने बेटे को नोआखाली की कैप पहनाई। पिता की आंखों में गर्व और बेटे के चेहरे पर आत्मविश्वास साफ दिख रहा था। इसके बाद ईसाखिल ने बल्ले से जवाब दिया। उन्होंने 60 गेंदों में सात चौके और पांच छक्के जड़ते हुए 92 रन बनाए। पारी की शुरुआत में उन्होंने सौम्य सरकार के साथ 101 रन की ओपनिंग साझेदारी की और फिर चौथे विकेट के लिए अपने पिता नबी के साथ 53 रन जोड़े।

ईसाखिल की बल्लेबाजी में नबी की झलक साफ दिखी। नीचे से पकड़,शांत स्टांस और ऊपर से ड्राइव लगाने का आत्मविश्वास- सब कुछ परिचित लगा। स्क्वायर कट,फ्लिक और दमदार पुल शॉट्स ने दर्शकों का दिल जीत लिया।

मैच का सबसे यादगार पल 14वें ओवर में आया,जब नबी क्रीज पर आए। ढाका की ओर से खेल रहे रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने बीच मैदान दोनों को गले लगाकर इस ऐतिहासिक पल को और खास बना दिया। साझेदारी के दौरान ईसाखिल लगातार अपने पिता से बात करते दिखे-कभी गेंदबाज का हाथ पढ़ने की बात, तो कभी सीधे छक्कों का राज समझाते हुए। नबी ने 13 गेंदों पर 17 रन बनाए जबकि ईसाखिल अगले ओवर में आउट हो गए। दिलचस्प बात यह है कि नबी पहले भी अपने बेटे के खिलाफ छह मुकाबले खेल चुके हैं और पिछले साल ईसाखिल का नबी को लगाया छक्का सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।

बीपीएल के दौरान दोनों ने नेट्स में भी खूब समय साथ बिताया। नबी ने देर से टीम जॉइन की लेकिन बेटे को थ्रोडाउन और गेंदबाजी करते नजर आए। एक सत्र के बाद ईसाखिल का अपने पिता का किट पैक करने में हाथ बंटाना भी लोगों के दिल को छू गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story