NZ vs WI T20: न्यूजीलैंड ने 37 रन में गंवाए 9 विकेट, आखिरी विकेट के लिए रिकॉर्ड पार्टनरशिप; फिर भी कीवी टीम हारी

NZ vs WI T20I Highlights: वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को पहले टी20 में 7 रन से हराया।
NZ vs WI T20I Highlights: वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश के खराब दौरे के बाद न्यूजीलैंड में जीत से आगाज किया। ऑकलैंड में खेले गए पांच टी20 की सीरीज के पहले मुकाबले में मेहमान टीम ने न्यूजीलैंड को एक रोमांचक मुकाबले में 7 रन से हराया।
मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 164 रन जोड़े थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 157 रन बना सकी। सीरीज का दूसरा मुकाबला ऑकलैंड में ही खेला जाएगा।
लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय न्यूजीलैंड का स्कोर 2 विकेट पर 70 रन था लेकिन यहां से कीवी टीम की पारी पूरी तरह लड़खड़ा गई और अगले 7 विकेट उसने 37 रन में गंवा दिए लेकिन कप्तान मिचेल सैंटनर ने एक छोर संभाले रखा और 10वें विकेट के लिए जेकब डफी के साथ 50 रन की रिकॉर्ड पार्टनरशिप की। ये न्यूजीलैंड के लिए टी20 में 10वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले, टिम साउदी और रैंस ने 36 विकेट जोड़े थे।
कप्तान सैंटनर की ये कोशिश भी काम नहीं आई और वेस्टइंडीज ने 7 रन से मुकाबला अपने नाम कर लिया। वेस्टइंडीज की जीत में रोस्टन चेज का बड़ा हाथ रहा। उन्होंने 28 रन बनाने के साथ 26 रन देकर 3 विकेट भी लिए। उनके अलावा जेडन सील्स ने भी 32 रन देकर 3 विकेट झटके। कप्तान सैंटनर 55 रन पर नाबाद लौटे। अपनी पारी में उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के मारे।
इससे पहले, वेस्टइंडीज के लिए कप्तान शाई होप ने 53 रन की पारी खेली थी। उनके अलावा रोवमैन पॉवेल ने आखिरी के ओवर में 23 गेंद में 33 रन ठोके थे। न्यूजीलैंड के लिए जेकब डफी और जकारी फॉक्स ने 2-2 विकेट लिए थे।
