KKR vs CSK Dream11 Prediction : कार्तिक और धोनी की बेस्ट प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट
KKR vs CSK Dream11 Prediction : चेन्नई सुपर किंग्स बनान कोलकाता नाइट राइडर्स का ये मैच अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। टॉस जीतने वाली टीम चाहेगी कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी जाए। अबुधाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम पर पर औसत स्कोर 175 रन है।

आईपीएल 2020 में बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होगा। आईपीएल 2020 पॉइंट टेबल में केकेआर चौथे और सीएसके टीम छठे नंबर है। एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अच्छी बात ये हैं कि टीम के अनुभवी प्लेयर शेन वॉटसन लय में लौट आए हैं, और फाफ डुप्लेसिस के साथ मिलकर उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब को 10 विकेटों से हराया था।
वहीं केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक अभी तक बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं। चेन्नई बनान कोलकाता का ये मैच अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। टॉस जीतने वाली टीम चाहेगी कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी जाए। इस ग्राउंड पर औसत स्कोर 175 रन है।
शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम, अबू धाबी - पिच रिपोर्ट
अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में अब तक 6 मुकाबले खेले गए हैं, और इसमें 3 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है और 3 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम। अबू धाबी के इस स्टेडियम में औसत टोटल 175 है, लेकिन पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम चाहेगी कि 185 से अधिक स्कोर खड़ा किया जाए।
ड्रीम 11 प्लेइंग 11 - फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), शुभमण गिल (उपकप्तान), नितीश राणा, एमएस धोनी, अम्बाती रायडू, इयोन मॉर्गन, आंद्रे रुसेल, दीपक चाहर, पेट कमिंस, पियूष चांवला, शिवम मावी
चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग 11 (संभावित) - एमएस धोनी, अम्बाती रायडू, शेन वाटसन, फाफ डुप्लेसिस, रविंद्र जडेजा, सैम करन, केदार जाधव, दीपक चाहर, पियूष चांवला, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर
कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग 11 (संभावित) - शुभमण गिल, सुनील नारायण, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक, त्रिपाठी, इयोन मॉर्गन, आंद्रे रुसेल, पैट कमिंस, शिवम मावी, नागरकोटी, वी चक्रवर्ती