karun nair: करुण नायर को मैनचेस्टर टेस्ट से पहले मिली खुशखबरी, 3 साल बाद घर वापसी

Karun nair returned to karnataka:
X

Karun nair returned to karnataka: करुण नायर तीन साल बाद कर्नाटक टीम में लौटे हैं। 

karun nair returned to Karnataka: करुण नायर तीन सीजन के बाद कर्नाटक टीम में लौट रहे हैं, उन्होंने विदर्भ क्रिकेट संघ से NOC हासिल कर ली है। नायर ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर भारत की टेस्ट टीम में वापसी की है।

karun nair returned to karnataka: भारत की टेस्ट टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर मौजूद करुण नायर एक बार फिर अपने घरेलू स्टेट कर्नाटक के लिए खेलने को तैयार हैं। करुण तीन सीजन के बाद कर्नाटक लौट रहे हैं। उन्हें विदर्भ क्रिकेट संघ से एनओसी (NOC) मिल गई है। नायर पिछले दो सीजन से विदर्भ की ओर से खेल रहे थे, लेकिन अब एक नई ऊर्जा और अनुभव के साथ कर्नाटक टीम में लौटेंगे।

करुण नायर का करियर उस वक्त फिर से उभरा, जब उन्होंने 2023-24 रणजी ट्रॉफी में विदर्भ के लिए 863 रन बनाए थे, जिसमें चार शतक और फाइनल में मैच जिताऊ पारी भी शामिल थी। इस प्रदर्शन की बदौलत 8 साल बाद उनकी भारतीय टेस्ट टीम में वापसी हुई।

इसके अलावा, करुण ने विजय हजारे ट्रॉफी में भी धमाल मचाया। नायर ने 8 पारियों में 779 रन बनाए, जिसमें 5 शतक शामिल थे। उनका स्ट्राइक रेट 124 का रहा और एक खास रिकॉर्ड भी उनके नाम दर्ज हुआ था। बिना आउट हुए उन्होंने 542 रन ठोके, जो लिस्ट-ए में रिकॉर्ड है। हालांकि इंग्लैंड दौरे पर उनका बल्ला अब तक खामोश रहा। अब तक 3 टेस्ट में उनके स्कोर रहे हैं-0, 20, 31, 26, 40 और 14। फिर भी उनका अनुभव और आत्मविश्वास कर्नाटक के लिए बेहद कीमती साबित हो सकता है।

कर्नाटक में बढ़ेगी बल्लेबाजों की टक्कर

नायर की वापसी से कर्नाटक टीम मैनेजमेंट के सामने एक बड़ी चुनौती होगी। टीम पहले ही आर स्मरण, केएल श्रीजीत और केवी अनीश जैसे युवा बल्लेबाजों के दम पर मजबूत स्थिति में है। स्मरण ने पिछली रणजी सीजन में 516 रन बनाए थे, जबकि श्रीजीत ने डेब्यू में शतक जड़ा था। मयंक अग्रवाल कप्तानी जारी रख सकते हैं। वहीं देवदत्त पडिक्कल टीम के प्रमुख बल्लेबाज बने रहेंगे।

ऐसे में नायर की वापसी को लेकर सेलेक्टर्स को सोच-समझकर फैसला करना होगा, खासतौर पर जब केएससीए ने हाल ही में सीनियर खिलाड़ियों को पीछे छोड़ युवा खिलाड़ियों को मौका देने की नीति अपनाई है। मनीष पांडे और के. गौतम की विदाई इसी सोच का हिस्सा थी।

वी कौशिक गोवा के लिए खेलेंगे

दूसरी ओर, कर्नाटक के तेज गेंदबाज वी कौशिक ने गोवा के लिए खेलने का फैसला लिया है। उन्हें कर्नाटक से एनओसी मिल चुकी है। कौशिक ने 2019-20 में 27 साल की उम्र में रणजी डेब्यू किया था और धीरे-धीरे टीम के अहम गेंदबाज बन गए। 2024-25 रणजी ट्रॉफी में उन्होंने 23 विकेट चटकाए, जिसमें दो बार पारी में पांच विकेट शामिल रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story