Ranji Trophy: गंभीर-अगरकर ने जिसकी की थी टीम से छुट्टी, उसने घऱ वापसी करते ही शतक ठोक दिखाया भौकाल

Karun Nair century ranji trophy: करुण नायर ने रणजी ट्रॉफी में शतक ठोका है।
Karun Nair century: करुण नायर ने कर्नाटक टीम में वापसी के बाद दूसरे मैच में ही शतक ठोक दिया। करुण ने शिवमोगा में गोवा के खिलाफ खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मुकाबले में ये कारनामा किया।
करुण का यह 25वां फर्स्ट क्लास शतक है और हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ खत्म हुई दो टेस्ट की सीरीज के लिए भारतीय टीम में नहीं चुने जाने के बाद उनका ये शतक आया है। तब अजित अगरकर ने कहा था कि हमें इंग्लैंड दौरे पर करुण से बड़ी उम्मीद थी लेकिन एक पारी छोड़ दें तो वो कुछ खास नहीं कर पाए थे।
विदर्भ से टीम में वापस आने के बाद, कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने सौराष्ट्र के खिलाफ दोनों पारियों में 73 और 8 रन बनाए थे। गोवा के खिलाफ, टीम की स्थिति अच्छी नहीं थी। शुरुआती 4 विकेट गंवाने के बाद करुण ने श्रेयस गोपाल के साथ छठे विकेट के लिए 117 रन की पार्टनरशिप की और टीम को मुश्किल से उबारने का काम किया।
करुण इस साल इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा थे। इस दौरे पर करुण ने तीन नंबर के साथ ही मध्य क्रम में भी बल्लेबाजी की थी। 8 पारियों में उनका सर्वोच्च स्कोर ओवल में 53 रन था। उन्होंने वर्तमान में 10 टेस्ट में 41.35 की औसत से 579 रन बनाए हैं, जिसमें 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ लगाया गया तिहरा शतक भी शामिल है।
