ind vs eng: 8 साल बाद की वापसी..8 मिनट भी नहीं टिके, करुण नायर का खाता तक नहीं खुला, सुदर्शन वाला हुआ हाल

india vs england leeds test: भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले में पहला टेस्ट खेला जा रहा। शनिवार को इस मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड ने जबरदस्त वापसी की। दिन के पहले सेशन में भारत ने 95 रन बनाने में 4 विकेट गंवा दिए। शुभमन गिल के बाद ऋषभ पंत ने भी शतक जमाया लेकिन, इनके आउट होने के बाद भारतीय पारी पूरी तरह लड़खड़ाती नजर आई।
शुभमन गिल (147) के आउट होने के बाद करुण नायर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे। भारत जिस मजबूत स्थिति में था, उसके बाद करुण से बड़ी पारी की उम्मीद थी। वो 8 साल बाद भारत के लिए टेस्ट खेलने उतरे थे। उन्होंने इंडिया-ए की तरफ से इंग्लैंड लायंस के खिलाफ मैच में दोहरा शतक भी ठोका था। ऐसे में करुण से वैसी ही पारी की उम्मीद थी। लेकिन, 8 साल बाद वापसी करने वाले करुण 8 मिनट क्रीज पर नहीं टिक सके। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने उन्हें शून्य पर आउट कर दिया।
When the lights are dimmest
— 🜲 (@HereforVK18) June 21, 2025
The pressure is lowest
The pitch is flattest
The worst will arrive
The weakest will dive
Karun Nair still won’t survive 😭😭 pic.twitter.com/GL9LeFsvQo
बेन स्टोक्स की एक ऑफ साइड से बाहर जाती गेंद पर करुण नायर ने हवाई शॉट खेला। गेंद कवर्स की दिशा में गई। वहां तैनात ओली पोप ने हवा में छलांग लगाई और शानदार कैच लपक लिया। इस तरह से करुण की पारी का अंत 4 गेंद में हो गया। वो खाता तक नहीं खोल पाए। नायर ने बस एक गलती कर दी कि उन्होंने ऑफ स्टम्प के काफी बाहर जाती गेंद पर शॉ़ट खेलने की कोशिश की। गेंद उनके बल्ले पर पूरी तरह आई भी थी लेकिन किस्मत का उन्हें साथ नहीं मिला और पोप ने हवा में उड़कर गेंद को लपक लिया।
इसके बाद नायर के पास भारी मन से पवेलियन लौटने के अलावा कुछ नहीं बचा। इससे पहले, साईं सुदर्शन का भी कुछ ऐसा ही हाल हुआ था। उन्हें इस टेस्ट में डेब्यू का मौका मिला और सुदर्शन भी शून्य पर आउट हो गए थे। लगातार विकेट गिरने की वजह से इंग्लैंड ने मैच में वापसी कर ली है। भारत ने लंच तक 7 विकेट पर 454 रन बनाए। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए हैं।
