ind vs eng: 8 साल बाद की वापसी..8 मिनट भी नहीं टिके, करुण नायर का खाता तक नहीं खुला, सुदर्शन वाला हुआ हाल

8 साल बाद की वापसी..8 मिनट भी नहीं टिके, करुण नायर का खाता तक नहीं खुला, सुदर्शन वाला हुआ हाल
X
india vs england leeds test: करुण नायर 2017 के बाद हेडिंग्ले में टेस्ट खेलने उतरे। लेकिन, 8 साल बाद उनकी वापसी 8 गेंद तक भी नहीं टिक पाई। वो बिना खाता खोले आउट हो गए।

india vs england leeds test: भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले में पहला टेस्ट खेला जा रहा। शनिवार को इस मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड ने जबरदस्त वापसी की। दिन के पहले सेशन में भारत ने 95 रन बनाने में 4 विकेट गंवा दिए। शुभमन गिल के बाद ऋषभ पंत ने भी शतक जमाया लेकिन, इनके आउट होने के बाद भारतीय पारी पूरी तरह लड़खड़ाती नजर आई।

शुभमन गिल (147) के आउट होने के बाद करुण नायर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे। भारत जिस मजबूत स्थिति में था, उसके बाद करुण से बड़ी पारी की उम्मीद थी। वो 8 साल बाद भारत के लिए टेस्ट खेलने उतरे थे। उन्होंने इंडिया-ए की तरफ से इंग्लैंड लायंस के खिलाफ मैच में दोहरा शतक भी ठोका था। ऐसे में करुण से वैसी ही पारी की उम्मीद थी। लेकिन, 8 साल बाद वापसी करने वाले करुण 8 मिनट क्रीज पर नहीं टिक सके। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने उन्हें शून्य पर आउट कर दिया।

बेन स्टोक्स की एक ऑफ साइड से बाहर जाती गेंद पर करुण नायर ने हवाई शॉट खेला। गेंद कवर्स की दिशा में गई। वहां तैनात ओली पोप ने हवा में छलांग लगाई और शानदार कैच लपक लिया। इस तरह से करुण की पारी का अंत 4 गेंद में हो गया। वो खाता तक नहीं खोल पाए। नायर ने बस एक गलती कर दी कि उन्होंने ऑफ स्टम्प के काफी बाहर जाती गेंद पर शॉ़ट खेलने की कोशिश की। गेंद उनके बल्ले पर पूरी तरह आई भी थी लेकिन किस्मत का उन्हें साथ नहीं मिला और पोप ने हवा में उड़कर गेंद को लपक लिया।

इसके बाद नायर के पास भारी मन से पवेलियन लौटने के अलावा कुछ नहीं बचा। इससे पहले, साईं सुदर्शन का भी कुछ ऐसा ही हाल हुआ था। उन्हें इस टेस्ट में डेब्यू का मौका मिला और सुदर्शन भी शून्य पर आउट हो गए थे। लगातार विकेट गिरने की वजह से इंग्लैंड ने मैच में वापसी कर ली है। भारत ने लंच तक 7 विकेट पर 454 रन बनाए। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story