Ranji Trophy: एक सीरीज बाद ही टीम इंडिया से आउट, अब 2 साल बाद हुई घर वापसी, द्रविड़ को भी मिली कप्तानी

karun nair karnataka ranji trophy team
X

करुण नायर को कर्नाटक की रणजी टीम में जगह मिली है। 

करुण नायर दो साल बाद अपनी होम टीम कर्नाटक की तरफ से रणजी ट्रॉफी में खेलते नजर आएंगे। सौराष्ट्र से मुकाबले के लिए उन्हें टीम में जगह मिली है। अजीत अगरकर ने हाल ही में नायर के टेस्ट करियर पर सवाल उठाए थे।

karun nair karnataka team: कर्नाटक के दिग्गज बल्लेबाज करुण नायर ने दो सीजन बाद अपनी घरेलू टीम में वापसी की है। उन्हें रणजी ट्रॉफी 2025-26 के पहले मैच के लिए टीम में जगह दी गई है, जो 15 अक्टूबर से राजकोट में सौराष्ट्र के खिलाफ खेला जाएगा। यह नायर की स्टेटटीम में दो साल बाद वापसी है और उनका यह कदम तब आया है जब बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने हाल ही में उनके टेस्ट करियर पर लगभग फुल स्टॉप लगा दिया था।

31 साल के करुण नायर, जिन्हें 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाए गए नाबाद 303 रन के लिए याद किया जाता है, ने पिछला सीजन विदर्भ के साथ खेला था। विदर्भ को रणजी ट्रॉफी जीताने में उनका अहम योगदान रहा था। उसी प्रदर्शन के दम पर उन्हें 8 साल बाद भारत की टेस्ट टीम में जगह मिली। लेकिन इंग्लैंड में खेले गए एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में चार टेस्ट खेलने के बावजूद वे सिर्फ एक अर्धशतक ही लगा सके।

करुण नायर की कर्नाटक टीम में वापसी

अगरकर ने तब कहा था कि हम करुण से इंग्लैंड में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे थे। सिर्फ एक पारी से बात नहीं बनती। देवदत्त पडिक्कल हमें ज्यादा विकल्प देते हैं।इस बयान से यह साफ हो गया कि नायर की टेस्ट टीम में वापसी की संभावना फिलहाल खत्म हो चुकी है।हालांकि करुण ने हार नहीं मानी। उन्होंने इस सीजन से पहले कर्नाटक की संभावित सूची में नाम दर्ज कराया था और अब फाइनल टीम में शामिल कर लिए गए हैं। उनकी मौजूदगी से कर्नाटक को अनुभव और स्थिरता दोनों मिलेंगे, जबकि टीम का लक्ष्य रणजी खिताब जीतना रहेगा।

मयंक अग्रवाल करेंगे कप्तानी

टीम की कप्तानी मयंक अग्रवाल के हाथों में रहेगी। टीम में कुछ नए चेहरे भी शामिल किए गए हैं, जैसे कृतिका कृष्णा, मोसिन खान और शिखर शेट्टी। सौराष्ट्र जैसी मजबूत टीम के खिलाफ यह मुकाबला कर्नाटक के लिए बड़ा टेस्ट साबित होगा।

कर्नाटक रणजी टीम: मयंक अग्रवाल (कप्तान), करुण नायर, आर स्मरण, केएल श्रीजित (विकेटकीपर), श्रेयस गोपाल, वैशाक विजयकुमार, विद्वत कावेरेप्पा, अभिलाष शेट्टी, एम वेंकटेश, निकिन जोस, अभिनव मनोहर, कृतिका कृष्णा (विकेटकीपर), केवी अनीश, मोसिन खान, शिखर शेट्टी।

इस बीच, कर्नाटक क्रिकेट में एक नई पीढ़ी भी आगे बढ़ रही है। अन्वय द्रविड़, यानी टीम इंडिया कोच राहुल द्रविड़ के बेटे, को वीनू मांकड़ ट्रॉफी के लिए कर्नाटक अंडर-19 टीम का कप्तान बनाया गया है। अन्वय पिछले सीजन में टीम के टॉप स्कोरर रहे थे और अब वे देहरादून में 9 से 17 अक्टूबर तक चलने वाले टूर्नामेंट में युवा टीम की अगुवाई करेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story