IND vs NZ: 'लोगों ने तो मेरा करियर 6 महीने माना था...' जसप्रीत बुमराह ने आलोचकों के मुंह पर जड़ा ताला

जसप्रीत बुमराह ने गुवाहाटी टी20 में 3 विकेट लिए।
India vs New Zealand: जसप्रीत बुमराह ने न्यूजीलैंड के खिलाफ गुवाहाटी में खेले गए तीसरे टी20 में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लिए। बुमराह की गेंदबाजी के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड को 153 रन पर रोक दिया। इस प्रदर्शन के लिए बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
मैच के बाद बुमराह ने कहा कि उनका पूरा ध्यान टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने पर रहता है। इससे फर्क नहीं पड़ता कि वो नई या पुरानी गेंद से गेंदबाजी कर रहे।
मैं अच्छा करने की कोशिश करता: बुमराह
अपने तरीके के बारे में बताते हुए, बुमराह ने शुरुआती ओवरों के बाद हालात के हिसाब से ढलने के बारे में बात की। उन्होंने कहा, 'जब हर्षित और हार्दिक बॉलिंग कर रहे थे, तो मैं नज़र रख रहा था कि यहां सबसे अच्छा ऑप्शन क्या है। ज़ाहिर है, जब मैं आया, तो बॉल थोड़ी घिस गई थी। तो आमतौर पर सफ़ेद गेंद ज़्यादा देर तक स्विंग नहीं करती। तो मेरा सबसे अच्छा ऑप्शन क्या था, मैं कैसे कोशिश करना चाहता था? तो मैंने वही करने की कोशिश की।'
Relentless 🔥
— BCCI (@BCCI) January 25, 2026
For his fiery spell, Jasprit Bumrah is named the Player of the Match 👏👏
Relive his spell here ▶️ https://t.co/b7n3JReb7w #TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/gPLIIo3wh1
यह पूछे जाने पर कि वह नई या पुरानी गेंद से बॉलिंग करना पसंद करते हैं, बुमराह ने अपनी एडजस्ट करने की काबिलियत पर ज़ोर दिया। बुमराह ने कहा, 'मैं जहां तक योगदान दे पाता हूं, खुश हूं। इसलिए अगर टीम चाहती है कि मैं नई गेंद से बॉलिंग करूं, तो मैं बहुत खुश हूं, अगर वे चाहते हैं कि मैं आखिर में बॉलिंग करूं, तो मुझे ऐसा करने में खुशी होगी। मैंने एशिया कप में भी ऐसा किया था। वह मेरे लिए एक नया रोल था। मैंने पहले कभी बहुत लंबे समय तक ऐसा नहीं किया। सिर्फ़ तीन ओवर बॉलिंग करना लेकिन एक टीम के तौर पर हमें फ़्लेक्सिबल होना पड़ता है, इसलिए मैं भी फ़्लेक्सिबल हूं।'
Jasprit Bumrah into the attack...
— BCCI (@BCCI) January 25, 2026
..And he starts off with a beauty 🤩🎯
Updates ▶️ https://t.co/YzRfqi0li2#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/CtrzYiAXgA
'लोगों ने तो मुझे 6 महीने दिए थे'
यह मैच बुमराह के लिए भी एक पर्सनल माइलस्टोन था, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 साल पूरे किए। अपने सफर के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, 'ओह, यह सच में बहुत अच्छा लगता है। बचपन में, मैं सिर्फ़ एक गेम खेलने का सपना देखता था और आप जानते हैं, 10 साल अपने देश के लिए खेलना, एक ऑलराउंडर नहीं, एक प्योर फास्ट बॉलर बनना, आप जानते हैं, दर्द, सोच, राय से लड़ना। क्योंकि जब लोगों ने मुझे देखा, तो लगा कि मुझे ज़्यादा देर तक नहीं खेलना है। लोगों ने मुझे 6 महीने दिए। तो यह कुछ ऐसा है जिस पर मुझे सच में गर्व था कि इतने लंबे समय तक अपने देश के लिए खेला और उम्मीद है कि यह सफर जारी रहेगा, लेकिन यह कुछ ऐसा है, आप जानते हैं, यह मेरे लिए एक उपलब्धि है और मैं इसे अपने पास रखूंगा।'
