gt vs csk Highlights: चेन्नई ने टेबल टॉपर GT को 83 रन से रौंदा, कॉन्वे-ब्रेविस की फिफ्टी; नूर-अंशुल को 3-3 विकेट

चेन्नई ने GT को 83 रन से रौंदा, कॉन्वे- ब्रेविस की फिफ्टी; नूर-अंशुल को 3-3 विकेट
gt vs csk Highlights: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए अपने अंतिम लीग मुकाबले में गुजरात टाइटन्स (GT) पर 83 रन की धमाकेदार जीत दर्ज की। हालांकि इस बड़ी जीत के बावजूद CSK को एक अप्रत्याशित रिकॉर्ड अपने नाम करना पड़ा। आईपीएल के इतिहास में पहली बार हुआ है, जब टीम अंक तालिका में आखिरी पायदान यानि 10वें स्थान पर रही।
इससे पहले CSK ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 230/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने मात्र 23 गेंदों में 4 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 57 रन ठोक दिए। वहीं डेवोन कॉनवे ने 35 गेंदों में 52 रन बनाकर एक मजबूत शुरुआत दिलाई।
The 5⃣-time champs sign off from #TATAIPL 2025 with a convincing win 💛#CSK register a HUGE 83-run win over #GT 👏
— IndianPremierLeague (@IPL) May 25, 2025
Updates ▶ https://t.co/P6Px72jm7j#GTvCSK | @ChennaiIPL pic.twitter.com/ey9uNT3IqP
गुजरात टाइटन्स के गेंदबाजों के लिए यह दिन मुश्किल भरा रहा। हालांकि प्रसिद्ध कृष्णा ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट हासिल किए और मध्य ओवरों में रन गति पर कुछ हद तक अंकुश लगाया।
जवाब में गुजरात टाइटन्स की पूरी टीम 147 रन पर सिमट गई, जिससे CSK ने मुकाबला 83 रन के बड़े अंतर से अपने नाम किया। इस जीत के साथ CSK ने सीजन का अंत सम्मानजनक रूप से किया, लेकिन अंक तालिका में लगातार हारों के चलते टीम अंतिम स्थान पर रही।
फ्रेंचाइज़ी और प्रशंसकों के लिए यह एक निराशाजनक सीजन रहा, लेकिन इस जीत से अगली नीलामी और सीजन के लिए टीम को कुछ आत्मविश्वास जरूर मिलेगा।
चेन्नई सुपर किंग्स vs गुजरात टाइटन्स (IPL 2025)- मुख्य आकर्षण
- स्थान: नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
- मौका: IPL 2025- लीग स्टेज का अंतिम मुकाबला
बैटिंग हाइलाइट्स- चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
- डेवाल्ड ब्रेविस- 23 गेंदों पर 57 रन (4 चौके, 5 छक्के)। तूफानी पारी, तेजी से रन बनाकर पारी की रफ्तार बढ़ाई। ब्रेविस को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
- डेवोन कॉनवे- 35 गेंदों पर 52 रन (6 चौके, 2 छक्के) स्थिर शुरुआत, टीम को ठोस मंच प्रदान किया।
टीम स्कोर- 20 ओवर में 230/5
- IPL 2025 के सर्वश्रेष्ठ टीम स्कोर में से एक।
बॉलिंग हाइलाइट्स- गुजरात टाइटन्स (GT)
- प्रसिद्ध कृष्णा – 4 ओवर, 22 रन, 2 विकेट।
मिडिल ओवर्स में प्रभावशाली गेंदबाजी।
गुजरात टाइटन्स की बल्लेबाज़ी
- लक्ष्य का पीछा करते हुए GT की पूरी टीम 147 रन पर ऑल आउट।
कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका।
बॉलिंग हाइलाइट्स- चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
- नूर अहमद– 4 ओवर, 21 रन, 3 विकेट।
- अंशुल कम्बोज - 2.3 ओवर, 13 रन , 3 विकेट
मिडिल ओवर्स में प्रभावशाली गेंदबाजी।
Live Updates
- 25 May 2025 7:51 PM IST
चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को दिया तगड़ा झटका
डेवाल्ड ब्रेविस (57) और डेवोन कॉन्वे (52) के आतिशी अर्धशतकों तथा अंशुल कंबोज (13 रन पर तीन विकेट) और नूर अहमद (21 रन पर तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी से चेन्नई सुपरकिंग्स ने गुजरात टाइटंस को यहां उसके घरेलू मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को आईपीएल मुकाबले में 83 रन से हराकर तगड़ा झटका दिया। आईपीएल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ, जब पांच बार की चैंपियन csk पॉइंट टेबल पर सबसे नीचे यानि 10वें नंबर पर रही है। टीम का आगाज अच्छा नहीं रहा और लगातार मैच हारने के कारण टीम आखिरी पायदान में रहना पड़ा।
The 5⃣-time champs sign off from #TATAIPL 2025 with a convincing win 💛#CSK register a HUGE 83-run win over #GT 👏
— IndianPremierLeague (@IPL) May 25, 2025
Updates ▶ https://t.co/P6Px72jm7j#GTvCSK | @ChennaiIPL pic.twitter.com/ey9uNT3IqP - 25 May 2025 6:57 PM IST
GT का इस सीजन में पावरप्ले में प्रदर्शन
- 6 बार पावरप्ले में कोई विकेट नहीं गंवाया
- 6 बार पावरप्ले में सिर्फ 1 विकेट गंवाया
- सिर्फ 1 बार पावरप्ले में 2 विकेट गंवाए
- सिर्फ 1 बार पावरप्ले में तीन विकेट गंवाए
- और CSK के खिलाफ पावरप्ले में स्कोर- 35/3
- 25 May 2025 6:55 PM IST
गुजरात के 126 रन पर गिरे 8 विकेट
गुजरात टाइटंस ने 231 रन का पीछा करते हुए 126 रन पर ही 8 विकेट गंवा दिए हैं। अंशुल कंबोज और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए हैं।
- 25 May 2025 6:38 PM IST
GT को छठा झटका, राशिद खान आउट
13वें ओवर में गुजरात टाइटंस को लगा छठा झटका। राशिद खान 12 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें नूर अहमद ने पवेलियन की राह दिखाई।
- 25 May 2025 6:28 PM IST
गुजरात की हालत पतली, 100 रन के भीतर 5 विकेट गिरे
231 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की हालत पतली है। टीम ने 86 रन पर 5 विकेट गंवा दिए हैं। आखिरी आउट होने वाले बैटर साईं सुदर्शन रहे। उन्होंने 28 गेंद में 41 रन बनाए। उन्हें जडेजा ने शिवम दुबे के हाथों कैच आउट करवाया। इसी ओवर में ही जडेजा ने एम. शाहरुख खान का विकेट भी हासिल किया।
- 25 May 2025 5:38 PM IST
पहली पारी खत्म: CSK का स्कोर- 20 ओवर में 230/5
Innings Break!#CSK brought the fireworks with a power-packed batting effort to set a 🎯 of 2⃣3⃣1⃣
— IndianPremierLeague (@IPL) May 25, 2025
Will #GT chase it down and seal 🔝 spot?
Updates ▶ https://t.co/P6Px72jm7j#TATAIPL | #GTvCSK | @ChennaiIPL | @gujarat_titans pic.twitter.com/PE8QyHsLww - 25 May 2025 5:37 PM IST
ब्रेविस 57 रन की पारी खेलकर आउट हुए
चेन्नई की पारी के आखिरी यानी 20वें ओवर में ब्रेविस आउट हुए। ये ओवर प्रसिद्ध कृष्णा ने फेंका था और उन्होंने महज 9 रन दिए। प्रसिद्ध ने पारी की आखिरी गेंद पर ब्रेविस को विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच कराया। रवींद्र जडेजा 21 रन बनाकर आउट हुए।
When the going got tough, 𝙋𝙧𝙖𝙨𝙞𝙙𝙝 got going 😎
— IndianPremierLeague (@IPL) May 25, 2025
An economy of just 5.50 with 1⃣5⃣ dot balls on a high-scoring wicket🫡
Updates ▶ https://t.co/P6Px72jm7j#TATAIPL | #GTvCSK | @gujarat_titans pic.twitter.com/yvgH2alqcp - 25 May 2025 5:35 PM IST
ब्रेविस की 19 बॉल गेंद पर फिफ्टी
डेवाल्ड ब्रेविस ने 19वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने महज 19 गेंद में फिफ्टी जमा दी।
The ball knew just one way… out of the ground 🚀
— IndianPremierLeague (@IPL) May 25, 2025
Dewald Brevis lit up Ahmedabad with a fiery 57 off 23 💛
Updates ▶ https://t.co/P6Px72jm7j#TATAIPL | #GTvCSK | @ChennaiIPL pic.twitter.com/hcqzO6WSmJ - 25 May 2025 4:53 PM IST
कॉनवे की फिफ्टी, राशिद ने आउट भी किया
14वें ओवर में डेवोन कॉनवे ने अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने राशिद खान के ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का लगाकर अर्धशतक पूरा किया। अगली गेंद पर राशिद ने उन्हें बोल्ड कर दिया।
- 25 May 2025 4:39 PM IST
उर्विल 37 रन बनाकर आउट
10वें ओवर में चेन्नई का दूसरा विकेट गिरा। उर्विल पटेल 19 गेंद पर 37 रन बनाकर आउट। उन्हें साई किशोर ने शुभमन गिल के हाथों कैच कराया।