ipl 2025: आईपीएल 2025 ने तोड़े व्यूअरशिप के सारे रिकॉर्ड, फाइनल सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टी20 मैच रहा

ipl 2025 final viewership record
X

ipl 2025 final viewership record: आईपीएल 2025 ने व्यूअरशिप के सारे रिकॉर्ड तोड़े

ipl 2025 viewership record: आईपीएल 2025 ने व्यूअरशिप के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और 840 अरब मिनट का कुल वॉच टाइम रहा। फाइनल सबसे ज्यादा देखे जाने वाला टी20 मैच रहा।

ipl 2025 viewership record: आईपीएल 2025 सिर्फ क्रिकेट का नहीं, जश्न और जुनून का भी सीजन रहा। जहां एक ओर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पहली बार ट्रॉफी उठाई, वहीं दूसरी ओर इस सीजन ने व्यूअरशिप के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले। देशभर के करोड़ों लोगों ने इस महाकुंभ को देखा।

जियोस्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, इस सीजन को टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर 840 अरब मिनट से भी ज्यादा देखा गया। इससे भी बड़ी बात ये रही कि एक अरब से ज्यादा दर्शकों ने इस साल आईपीएल देखा, जो अपने आप में नया रिकॉर्ड है।

फाइनल बना सबसे ज़्यादा देखा गया T20 मुकाबला

RCB और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया फाइनल मुकाबला दुनिया का सबसे ज्यादा देखा गया टी20 मैच बन गया। इस मैच को 31.7 अरब मिनट तक देखा गया। टीवी पर इस मुकाबले को 169 मिलियन (16.9 करोड़) लोगों ने देखा। डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर 892 मिलियन वीडियो व्यूज़ और 55 मिलियन की पीक कंकरेंसी दर्ज की गई।

डिजिटल व्यूअरशिप में भी बूम

JioHotstar पर व्यूअरशिप में पिछले साल के मुकाबले 29% की बढ़ोतरी देखी गई। बड़ी स्क्रीन पर मैच देखने वालों की संख्या भी बढ़ी है। वहीं स्टार स्पोर्ट्स ने टीवी पर 456 अरब मिनट का लाइव कवरेज दिया, जो अब तक का सबसे ज्यादा है।

जियोस्टार के CEO संजोग गुप्ता ने कहा, 'इस बार हमने हर तरह के दर्शकों को ध्यान में रखते हुए प्रेजेंटेशन किया — चाहे वो पहली बार मैच देखने वाले हों या हार्डकोर फैन। हमारा मकसद एक पर्सनल और इंटरेक्टिव अनुभव देना था।' इस बार दर्शकों को 4K क्वालिटी, VR अनुभव और यहां तक कि साइन लैंग्वेज फीड्स भी मिली।

हालांकि सीजन के बीच में कुछ समय के लिए टूर्नामेंट रुका था, फिर भी दर्शकों का उत्साह नहीं थमा। ओपनिंग वीकेंड पर ही 49.5 अरब मिनट की व्यूअरशिप दर्ज की गई, जोकि अब तक का सबसे बड़ा ओपनिंग वीकेंड रहा।

अब जब आईपीएल का रोमांच थमा है। नजरें इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज़ पर हैं। भारत 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलेगा, जिसे जियोहॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story