IND vs SA Test: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच शनिवार से दूसरा टेस्ट, गुवाहाटी के टेस्ट डेब्यू पर पिच की पहेली ने उलझाया

India vs South Africa 2nd test preview
X

India vs South Africa 2nd test preview: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा।

India vs South Africa 2nd test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 22 नवंबर से गुवाहाटी में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा। भारत के लिए ये मुकाबला करो या मरो वाला है। सबसे बड़ा सवाल पिच को लेकर है।

India vs South Africa 2nd test: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही दो टेस्ट की सीरीज़ अब गुवाहाटी पहुंच चुकी, जहां शहर पहली बार टेस्ट मैच की मेजबानी कर रहा। यह भारत का पूर्वोत्तर का पहला टेस्ट वेन्यू है और इसका डेब्यू पहले ही दिन से चर्चा में है लेकिन किसी खिलाड़ी के कारण नहीं, बल्कि पिच को लेकर उठे रहस्य की वजह से।

2015-16 में इस मुकाबले को फ्रीडम ट्रॉफी का दर्जा देने के बाद उम्मीद थी कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज़ लंबी और चुनौतीपूर्ण होंगी। लेकिन लगातार दूसरे साल दोनों टीमें सिर्फ दो टेस्ट ही खेल रही। पहला टेस्ट ढाई दिन में खत्म हो गया यानी सीरीज़ जीतना अब भारत के बस में नहीं है। टीम सिर्फ बराबरी कर सकती है, वर्ना 12 साल में तीसरी बार घर में टेस्ट सीरीज़ हार सकती है।

दोनों कप्तानों और टीमों पर दबाव

कोलकाता की टर्निंग पिच पर हार के बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट पर लगातार सवाल उठ रहे। वनडे और टी20 में सफलता के बावजूद टेस्ट में मिली हार ने माहौल गर्म कर दिया है। दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका का आत्मविश्वास बढ़ा है। रबाडा के बाहर होने और महाराज के फॉर्म में न होने के बावजूद उन्होंने हार्मर और यानसेन के दम पर भारत को दो बार आउट कर दिया। अब वे गुवाहाटी में 20 विकेट लेकर इतिहास रचने का मौका देख रहे हैं।

कौन रहेगा X-फैक्टर? हार्मर vs जडेजा

पहला टेस्ट इन दोनों स्पिनरों की टक्कर पर आकर खत्म हुआ था। हार्मर ने दूसरी पारी में 4 विकेट लिए थे। वहीं, जडेजा ने भी 13 ओवर में 4 विकेट झटके थे लेकिन तीसरे दिन सुबह लय खो दी थी। गुवाहाटी की पिच स्पिनरों को कितना मदद देगी, यह मैच की दिशा तय करेगा।

शुभमन गिल नहीं खेलेंगे दूसरा टेस्ट

शुभमन गिल गर्दन की चोट के चलते बाहर हैं। 6 लेफ्ट-हैंडर्स पहले ही प्लेइंग-11 में हैं, इसलिए हार्मर को रोकना और भी मुश्किल होगा। नीतीश कुमार रेड्डी या साई सुदर्शन में से एक वापसी कर सकता। संभव है कि अक्षर पटेल को बाहर बैठना पड़े। ऋषभ पंत एक साल में भारत के चौथे टेस्ट कप्तान बनेंगे।

भारत (संभावित): यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत (कप्तान), नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

दक्षिण अफ्रीका (संभावित): एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर/ब्रेविस/मुथुसामी, डी जॉर्जी, टेंबा बावुमा (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वर्नेन, कॉबिन बॉश, मार्को यानसेन, साइमन हार्मर, केशव महाराज

गुवाहाटी की पिच की पहेली उलझी

कोलकाता की पिच के विवाद के बाद यहां की सतह पर सभी की नज़रें हैं। कोच गौतम गंभीर ने कहा कि पिच हमारी मांग पर बनी। बल्लेबाजी कोच कोटक बोले कि गंभीर ने क्यूरेटर को बचाने के लिए बयान दिया। सुबह 9 बजे से मैच शुरू होगा क्योंकि गुवाहाटी में सूरज जल्दी ढल जाता है। पहले सत्र में चाय, फिर लंच, यह भी एक अनोखी व्यवस्था होगी। कुल मिलाकर, गुवाहाटी का यह रहस्यमयी पिच और दोनों टीमों पर दबाव, इस मुकाबले को बेहद रोचक बनाता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story