India Vs Pakistan: नहीं बिक रही भारत-पाकिस्तान मैच की टिकट, आयोजकों ने दे दिया बड़ा ऑफर

India vs Pakistan Asia Cup 2025 tickets
X
भारत-पाकिस्तान मैच के टिकट बिक नहीं रहे। 
India Vs Pakistan:भारत और पाकिस्तान मैच की टिकटों की बिक्री उम्मीद के मुताबिक नहीं हो रही। आयोजकों ने टिकट की कीमत 3 हजार रुपये तक घटा दी है।

India Vs Pakistan match tickets prices: भारत और पाकिस्तान का मैच हो और स्टेडियम खचाखच भरा न हो, यह किसी को भी हैरान कर सकता। लेकिन एशिया कप 2025 में होने वाले इस हाई-वोल्टेज मुकाबले की टिकटों पर इस बार कुछ खास उत्साह देखने को नहीं मिल रहा। रविवार को दुबई में खेले जाने वाले इस मैच के लिए करीब आधी सीटें अब भी खाली पड़ी हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एशियन क्रिकेट काउंसिल को उम्मीद से कम रिस्पॉन्स मिलने के बाद टिकटों की कीमत घटानी पड़ी। स्टैंडर्ड टिकट जो पहले 475 दिरहम (करीब 11420) में मिल रही थी, अब उसे घटाकर 350 दिरहम (करीब 8415) कर दिया गया है। वहीं, प्रीमियम सीटों की कीमत 4534 अमेरिकी डॉलर (करीब 4 लाख) तक है।

यह पहला मौका नहीं है, जब दुबई भारत और पाकिस्तान मुकाबले की मेजबानी कर रहा। इसी साल चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमें इसी वेन्यू पर भिड़ी थीं और टिकट महज चार मिनट में बिक गई थीं।

ईसीबी का दावा टिकट बिक रहे

एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने हालांकि टिकटों की बिक्री में सुस्ती की खबरों को खारिज किया है। एक अधिकारी ने कहा, 'संकेत बहुत उत्साहजनक हैं। यह कहना गलत है कि टिकट नहीं बिक रहे।' इसके बावजूद रिपोर्ट्स बताती हैं कि करीब 50 फीसदी सीटें अब भी खाली हैं और टिकट बिक्री शुरू हुए 10 दिन से ज्यादा हो चुके हैं।

विशेषज्ञ मानते हैं कि टिकटों की ऊंची कीमतें और मैच बहिष्कार की मांग इसका बड़ा कारण हो सकते। दरअसल, हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर सैन्य कार्रवाई की थी। इसके चलते कई पूर्व क्रिकेटरों और नेताओं ने पाकिस्तान से क्रिकेटिंग रिश्ते तोड़ने की मांग की।

पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह ने तो यहां तक कहा कि जब तक भारत-पाक रिश्तों में सुधार नहीं होता, तब तक क्रिकेट के मैदान पर भी भिड़ंत नहीं होनी चाहिए। अब देखना होगा कि रविवार तक दर्शक टिकट खरीदते हैं या नहीं। आयोजकों की चिंता यह है कि इतना बड़ा मैच अगर आधे स्टेडियम खाली सीटों के साथ खेला गया, तो इसकी तस्वीरें पूरी दुनिया में जाएंगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story