IND vs NZ 3rd T20I: भारत की गुवाहाटी में सीरीज जीत पर नजर, 2 खिलाड़ियों की हो सकती प्लेइंग-11 में वापसी

India vs New Zealand 3rd T20I Preview
X

India vs New Zealand 3rd T20I: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 गुवाहाटी में खेला जाएगा। 

India vs New Zealand 3rd T20I Preview: रायपुर जीत के बाद भारत गुवाहाटी में सीरीज जीत के इरादे से उतरेगा। सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन की फॉर्म ने भारत को बढ़त दिलाई।

India vs New Zealand: रायपुर में खेले गए दूसरे टी20 में भारत ने कई अहम बॉक्स टिक कर दिए और अब गुवाहाटी में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीत के इरादे से उतरेगा। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने लंबे इंतजार के बाद टी20 में अर्धशतक जड़ा जबकि ईशान किशन ने तिलक वर्मा की जगह आते ही टीम में अपनी अहमियत साबित कर दी। गेंदबाजी में भी, जसप्रीत बुमराह और चोटिल अक्षर पटेल की गैरमौजूदगी के बावजूद, भारत ने न्यूजीलैंड को काबू में रखा।

रायपुर में ओस जल्दी उतरने के बाद भी कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती की जोड़ी ने कीवी बल्लेबाजों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया। भारत के पास बेंच स्ट्रेंथ इतनी मजबूत है कि तिलक जैसे बहुमुखी बल्लेबाज की कमी भी खली नहीं। पावरप्ले की पहली ही ओवर में उतरे ईशान किशन ने 32 गेंदों में 76 रन ठोक दिए और 209 के बड़े लक्ष्य को आसान बना दिया। इसके बाद सूर्यकुमार ने उससे भी आगे निकलते हुए लक्ष्य को मजाक बना दिया।

अगर टॉस या हालात में कोई बड़ा उलटफेर नहीं होता, तो मौजूदा फॉर्म को देखते हुए भारत इस सीरीज में ही नहीं, बल्कि 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से भी फेवरेट नजर आता है।

न्यूजीलैंड अब भी फुल स्ट्रेंथ से दूर

न्यूजीलैंड की टीम अभी पूरी ताकत के साथ मैदान पर नहीं उतर पाई। फिन एलन, जो इस वक्त बिग बैश लीग में छक्कों की बरसात कर रहे, पर्थ स्कॉर्चर्स के फाइनल के बाद टीम से जुड़ेंगे और उनके सिर्फ आखिरी टी20 (तिरुवनंतपुरम) में खेलने की संभावना है। वहीं, बांग्लादेश प्रीमियर लीग जीतकर आ रहे ऑलराउंडर जिमी नीशम तीसरे टी20 से पहले टीम को जॉइन करेंगे। तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन टीम के साथ हैं लेकिन पिंडली की चोट से उबरने की प्रक्रिया में हैं।

शिवम दुबे पर रहेगी नजर

भारत के लिए शिवम दुबे अब सिर्फ हार्दिक पांड्या के बैकअप नहीं रहे। स्पिन के खिलाफ उनकी मारक क्षमता तो है ही, अब वह पेस के खिलाफ भी ज्यादा सहज दिख रहे। गेंद से भी योगदान दे रहे दुबे ने अपनी पिछली सात में से 6 पारियों में विकेट लिया है।

न्यूजीलैंड के लिए रचिन रवींद्र चर्चा में हैं। टी20 उनका कमजोर फॉर्मेट माना जाता है लेकिन रायपुर में उन्होंने पॉवरप्ले और मिडिल ओवर्स में आक्रामक तेवर दिखाए। 26 गेंदों में 44 रन की पारी, वो भी 169 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से, कीवी टीम के लिए पॉजिटिव संकेत है।

टीम कॉम्बिनेशन कैसा होगा?

भारत गुवाहाटी में सीरीज पक्की करने के लिए बुमराह की वापसी पर विचार कर सकता है। अक्षर की चोट पर अभी स्थिति साफ नहीं है। न्यूजीलैंड में नीशम की वापसी तय मानी जा रही है जबकि रायपुर में महंगे साबित हुए जैक फॉल्क्स के बाहर बैठने की संभावना है।

कैसा होगा पिच का मिजाज?

गुवाहाटी की पिच हाल के सालों में रन-फेस्ट के लिए जानी जाती। पिछले दो टी20 में 220 से ऊपर के स्कोर चेज हुए हैं। ओस अहम भूमिका निभा सकती है और टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी चुन सकती है। मौसम पूरे मैच के दौरान साफ रहने की उम्मीद है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story