ind vs sl: भारत-श्रीलंका टी20 सीरीज का शेड्यूल जारी, वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम इंडिया की बड़ी तैयारी

india women vs sri lanka women t20i series
X

भारत और श्रीलंका के बीच दिसंबर में टी20 सीरीज खेली जाएगी। 

ind women vs sri lanka women: भारतीय महिला क्रिकेट टीम दिसंबर में श्रीलंका के खिलाफ 5 टी20 मैच खेलेगा, दो विशाखापत्तनम और तीन तिरुवनंतपुरम में। सीरीज़ के बाद खिलाड़ी वुमेंस प्रीमियर लीग 2026 में उतरेंगे जो वर्ल्ड कप तैयारी का अहम हिस्सा होगी।

ind women vs sri lanka women: भारतीय महिला क्रिकेट टीम अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ पांच 5 की टी20 इंटरनेशनल सीरीज़ खेलेगी। बीसीसीआई ने शुक्रवार, 28 नवंबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसका पूरा शेड्यूल जारी किया। यह सीरीज़ भारत की उस तैयारी का अहम हिस्सा होगी, जो टीम को अगले साल होने वाले आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले मजबूत बनाएगी।

बीसीसीआई ने जो शेड्यूल जारी किया है, उसके मुताबिक पहला टी20 21 दिसंबर को वाइजैग में खेला जाएगा। बाकी मुकाबलों का शेड्यूल कुछ ऐसा रहेगा।

दूसरा टी20: 23 दिसंबर, विशाखापत्तनम

तीसरा टी20: 26 दिसंबर, तिरुवनंतपुरम

चौथा टी20: 28 दिसंबर, तिरुवनंतपुरम

पांचवां टी20: 30 दिसंबर, तिरुवनंतपुरम

विशाखापत्तनम का ACA-VDCA स्टेडियम शुरुआती दो मुकाबलों की मेजबानी करेगा जबकि सीरीज़ के अंतिम तीन मैच ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएंगे।

विश्व चैंपियन भारत वापसी के लिए तैयार

भारत ने 2 नवंबर 2025 को नवी मुंबई में पहली बार आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप जीता था। उस ऐतिहासिक जीत के बाद टीम इंडिया ने कोई भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला है। ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ यह सीरीज़ खिलाड़ियों के लिए मैच प्रैक्टिस और फॉर्म हासिल करने का बड़ा मौका होगी।

WPL 2026 भी बनेगी अहम तैयारी

टी20 सीरीज़ खत्म होते ही भारतीय खिलाड़ी अगली बड़ी लीग, विमेंस प्रीमियर लीग 2026 में खेलेंगी। इसकी शुरुआत 9 जनवरी से होगी और फाइनल 5 फरवरी को खेला जाएगा। मुकाबले नवी मुंबई और वड़ोदरा में खेले जाएंगे। WPL के हाई-इंटेंसिटी मैच खिलाड़ी को वर्ल्ड कप के लिए मानसिक व तकनीकी रूप से और मजबूत करेंगे।

2026 टी20 वर्ल्ड कप का काउंटडाउन शुरू

अगला महिला टी20 वर्ल्ड कप 15 जून से 6 जुलाई 2026 तक इंग्लैंड में सात अलग-अलग वेन्यू पर खेला जाएगा। कुल 12 टीमें इसमें हिस्सा लेंगी। भारत, जो हाल ही में वनडे विश्व चैंपियन बना है, अब अपना पहला टी20 वर्ल्ड कप जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगा।

भारतीय टीम मैनेजमेंट का मानना है कि घरेलू सीरीज़ + WPL का कॉम्बिनेशन खिलाड़ियों को सही समय पर पीक फॉर्म में ला सकता है। वनडे विश्व चैंपियन बनने के बाद टीम इंडिया का आत्मविश्वास चरम पर है। युवा खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन और सीनियर प्लेयर्स के अनुभव के साथ भारत अगला टी20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचने की ओर देख रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story