Gautam gambhir video: निर्णायक मैच से पहले महाकाल के दरबार में पहुंचे गौतम गंभीर, भस्म आरती में हुए शामिल

Gautam gambhir video: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का फैसला आखिरी मुकाबले में होना है। इस अहम मैच से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान शिव का आशीर्वाद लिया। टीम इंडिया इस समय मध्य प्रदेश में है, जहां इंदौर के होलकर स्टेडियम में सीरीज का निर्णायक वनडे खेला जाना है।
हेड कोच गंभीर ने महाकाल मंदिर में पूजा-अर्चना की और विश्व प्रसिद्ध भस्मारती में भी शामिल हुए। यह आरती 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर मंदिर की सबसे खास परंपरा मानी जाती। गंभीर ने पूरे विधि-विधान के साथ इस आध्यात्मिक अनुष्ठान को देखा और मंदिर के वातावरण में पूरी तरह डूबे नजर आए।
VIDEO | Madhya Pradesh: Head coach of the Indian cricket team Gautam Gambhir and batting coach Sitanshu Kotak attend Bhasma Aarti at Mahakaleshwar Temple, Ujjain.#GautamGambhir #Ujjain
— Press Trust of India (@PTI_News) January 16, 2026
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/OEIuSkUVfP
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज इस समय 1-1 से बराबर है। राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे में टीम इंडिया को 7 विकेट से हार मिली थी। शुभमन गिल की कप्तानी में उतरी भारतीय टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सकी। केएल राहुल ने जरूर संघर्षपूर्ण पारी खेली, लेकिन बाकी बल्लेबाज टिक नहीं पाए। न्यूजीलैंड ने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर सीरीज में बराबरी कर ली।
इससे पहले वडोदरा में खेले गए पहले वनडे में भारत ने शानदार जीत दर्ज की थी। उस मैच में विराट कोहली की बेहतरीन पारी देखने को मिली थी जबकि केएल राहुल और हर्षित राणा ने मुश्किल वक्त में टीम को संभाला था। उस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी लेकिन राजकोट में बाजी न्यूजीलैंड के हाथ लगी।
अब दोनों टीमों की नजरें रविवार को होने वाले निर्णायक मुकाबले पर टिकी हैं। भारत जहां घरेलू मैदान पर सीरीज जीतकर आत्मविश्वास बढ़ाना चाहेगा, वहीं न्यूजीलैंड की टीम भारत की लय बिगाड़कर सीरीज अपने नाम करने की कोशिश करेगी।
ऐसे में गौतम गंभीर का महाकाल मंदिर पहुंचना सिर्फ धार्मिक आस्था से जुड़ा नहीं, बल्कि टीम के लिए सकारात्मक ऊर्जा और मानसिक मजबूती की कोशिश भी माना जा रहा। टीम इंडिया के फैंस को उम्मीद है कि महाकाल का आशीर्वाद रंग लाएगा और भारत इंदौर में जीत के साथ सीरीज अपने नाम करेगा।
