Ind vs Eng test: भारतीय टीम में 3 बदलाव संभव, साई सुदर्शन की हो सकती वापसी

India's Likely 11 For 4th test
India vs england 4th test: इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में पिछड़ चुकी टीम इंडिया अब मैनचेस्टर टेस्ट को हर हाल में जीतना चाहती है। इसी रणनीति के तहत टीम मैनेजमेंट प्लेइंग इलेवन में कुछ अहम बदलाव करने जा रहा है।
सबसे बड़ा बदलाव नंबर 3 बल्लेबाज को लेकर होगा। माना जा रहा है कि साई सुदर्शन को एक बार फिर मौका मिलेगा और करुण नायर को बाहर किया जाएगा। ये दूसरा मौका होगा जब इस सीरीज में भारत ने नंबर 3 बदला है। पहले टेस्ट में सुदर्शन खेले थे, फिर दूसरे और तीसरे टेस्ट में नायर को मौका मिला, और अब फिर से सुदर्शन की वापसी हो सकती है।
दो बदलाव चोट की वजह से जरूरी
भारत को दो और बदलाव करने पड़ सकते हैं, लेकिन ये चोट की वजह से हैं। तेज गेंदबाज अकशदीप की जगह अब हरियाणा के अंशुल कम्बोज को शामिल किया जा सकता है। वहीं नितीश रेड्डी की जगह शार्दुल ठाकुर को मौका मिलेगा। इसका मतलब ये है कि भारत एक बार फिर छह बॉलिंग ऑप्शन के साथ मैदान में उतरेगा।
Sai Sudharsan visualising his batting in Manchester. 😄pic.twitter.com/ALiHNMCxSf
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 22, 2025
ऑलराउंडर: रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर
स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अंशुल कम्बोज
पिच को देख बदली रणनीति?
सुदर्शन को मैनचेस्टर टेस्ट से एक दिन पहले पिच का निरीक्षण करते और विज़ुअलाइज़ेशन ड्रिल करते हुए देखा गया। उन्होंने पूरी पिच को गौर से देखा, जिससे उनके खेलने के संकेत और मजबूत हो गए हैं। सुदर्शन ने इस सीरीज के पहले टेस्ट में 0 और 30 रन बनाए थे, लेकिन फिर स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर के चलते बाहर हो गए थे।
वहीं करुण नायर के रन कुछ खास नहीं रहे। उन्होंने सीरीज में 0, 20, 31, 26, 40 और 14 रन बनाए हैं। कप्तान शुभमन गिल ने जरूर प्रेस कॉन्फ्रेंस में नायर के समर्थन में बयान दिया था लेकिन पिच देखने के बाद उनका मन बदला हो, ये संभव है।
Sai Sudharsan likely to play in the fourth test at Old Trafford. Before leaving the ground, walks to the wicket, observes it for a while and does shadow knocking. #ENGvIND pic.twitter.com/sr1GM3WW0b
— Debasis Sen (@debasissen) July 22, 2025
कैसा होगा पिच का मिजाज?
शुभमन ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'पिच में बाउंस और पेस होगा। रवि शास्त्री ने भी कहा कि ये विकेट बाकी की तुलना में ज्यादा उछाल वाला होगा। लेकिन इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर डेविड लॉयड ने इसे एकदम सपाट, धीमा और बिना घास का बताया। वहीं माइकल वॉन ने कहा कि अब ओल्ड ट्रैफर्ड में वो रफ्तार नहीं रही।
