IND vs AUS 3rd T20: टिम डेविड-स्टोइनिस की जोड़ी ने मचाया धमाल, भारत के सामने 187 रनों की चुनौती

ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 186 रन बनाए। अब भारत को जीत के लिए 187 रन चाहिए।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होबार्ट में सीरीज का तीसरा टी20 मैच खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टिम डेविड और मार्कस स्टोइनिस ने अर्धशतकीय पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 186 रन बनाए। भारत को 187 रनों का टारगेट मिला है।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले ओवर की चौथी गेंद पर ही ट्रेविस हेड (6) आउट हो गए। इसके बाद जोश इंगलिस भी मात्र 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। महज 2.3 ओवरों में टीम ने 14 रन पर 2 विकेट गंवा दिए।
इसके बाद टिम डेविड और कप्तान मिचेल मार्श ने तीसरे विकेट के लिए 35 गेंदों पर 59 रनों की साझेदारी की। नौवें ओवर की दूसरी गेंद पर वरुण चक्रवर्ती ने मार्श (11) को कैच आउट कराया। अगली ही गेंद पर मिचेल ओवेन पहली गेंद पर बोल्ड हो गए। इस तरह वरुण ने दो गेंदों में दो विकेट झटके, लेकिन हैट्रिक नहीं ले सके। 8.3 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 73/4 हो गया।
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) November 2, 2025
Three wickets for Arshdeep Singh, two for Varun Chakaravarthy and one for Shivam Dube as Australia post a total of 186/6 on the board.#TeamIndia chase coming up shortly. Stay tuned!
Scorecard - https://t.co/7lGDijSY0L #TeamIndia #AUSvIND #3rdT20I pic.twitter.com/LJbro5UFlE
संकट की इस स्थिति में टिम डेविड और मार्कस स्टोइनिस ने 27 गेंदों पर 45 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला। डेविड ने 38 गेंदों में 8 चौके और 5 छक्कों की मदद से 74 रन ठोके। आउट होने के बाद स्टोइनिस ने मैथ्यू शॉर्ट के साथ 39 गेंदों पर 64 रनों की तेजतर्रार साझेदारी की, जिससे टीम बड़े स्कोर तक पहुंची।
स्टोइनिस 39 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 64 रन बनाकर आउट हुए। शॉर्ट 15 गेंदों में 26 रन बनाकर नाबाद रहे।
भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट लिए, वरुण चक्रवर्ती को 2 सफलताएं मिलीं, जबकि शिवम दुबे ने 1 विकेट हासिल किया।
पांच मैचों की सीरीज में पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था, जबकि दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से जीता।
टिम डेविड ने भारत के खिलाफ रचा इतिहास
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टिम डेविड ने भारत के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने सिर्फ 23 गेंदों में अर्धशतक ठोककर भारत के खिलाफ दूसरे सबसे तेज टी20 फिफ्टी लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए। डेविड ने अपनी तूफानी पारी में मात्र 38 गेंदों पर 74 रन बनाए, जिसमें 5 छक्के और 8 चौके शामिल रहे। इसमें अक्षर पटेल के खिलाफ 130 मीटर का छक्का भी शामिल है।
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की सबसे तेज टी20 फिफ्टी
- कैमरून ग्रीन: 19 गेंदें (2022, हैदराबाद)
- टिम डेविड: 23 गेंदें (2025, होबार्ट)
- ट्रेविस हेड: 24 गेंदें (2024, ग्रोस आइलेट)
