ind vs sa test: 'मैं पूर्व भारतीय कप्तान और चीफ सेलेक्टर... फर्क नहीं पड़ता गंभीर क्या कहते, पूर्व दिग्गज का कोच पर हमला

Srikkanth on team india selection gautam gambhir
X

पूर्व चीफ सेलेक्टर ने गौतम गंभीर पर हमला बोला है। 

पूर्व चीफ सेलेक्टर के श्रीकांत ने टीम इंडिया के सेलेक्शन में लगातार बदलावों पर गौतम गंभीर को कठघरे में खड़ा किया।अक्षर पटेल की गैरमौजूदगी और भारतीय खिलाड़ियों के शॉट चयन पर सवाल उठाए।

Srikkanth on team india selection: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में मेहमान टीम के दबदबे के बीच टीम इंडिया के सेलेक्शन को लेकर विवाद और तेज हो गया। भारत के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व चीफ सेलेक्टर कृष्णमाचारी श्रीकांत ने एक बार फिर हेड कोच गौतम गंभीर पर तीखा हमला बोला।

श्रीकांत ने अपने यूट्यूब शो 'चीकी चीका' पर भारत की प्लेइंग इलेवन और चयन में लगातार हो रहे बदलावों पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि टीम में अनावश्यक प्रयोग हो रहे और खिलाड़ियों को स्थिरता नहीं मिल पा रही।

अक्षर पटेल क्यों नहीं खेले: श्रीकांत

श्रीकांत ने सबसे पहले ऑलराउंडर अक्षर पटेल की अनुपस्थिति पर सवाल खड़ा किया। उन्होंने कहा कि अक्षर पटेल क्यों नहीं खेल रहे? क्या वह अनफिट थे?वह हर स्तर पर लगातार प्रदर्शन करते आए हैं। इतनी चॉपिंग और चेंजिंग क्यों हो रही? हर दूसरे मैच में कोई डेब्यू कर रहा है।

इसके साथ ही उन्होंने खुलकर गंभीर को निशाने पर लिया। श्रीकांत ने कहा, 'गौतम गंभीर जो चाहे कहें, मुझे फर्क नहीं पड़ता। मैं पूर्व कप्तान और चयन समिति का पूर्व अध्यक्ष रह चुका हूं। मुझे पता है मैं क्या कह रहा हूं।'

गंभीर–श्रीकांत विवाद फिर भड़का

यह पहली बार नहीं है जब दोनों के बीच टकराव सामने आया हो। कुछ दिन पहले ही श्रीकांत ने तेज गेंदबाज हर्षित राणा को गंभीर का यस मैन बताकर विवाद खड़ा कर दिया था, जिसके बाद गंभीर ने इसे शर्मनाक कहा था।

भारतीय बल्लेबाजी पर भी निशाना

श्रीकांत ने भारतीय बल्लेबाजों की तकनीक और रवैये की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि भारतीय स्पिनरों और बल्लेबाजों ने हालात का सही आकलन नहीं किया। उन्होंने कहा,'कल कहा जा रहा था कि पिच में कुछ नहीं है। आज देखा कि साउथ अफ्रीका के स्पिनर और पेसर दोनों ने हमारे बल्लेबाजों को परेशान किया। पांच बल्लेबाज शॉर्ट बॉल पर आउट हुए,यह कैसे हो सकता है?'

उन्होंने साउथ अफ्रीकी स्पिनर साइमन हार्मर की भी तारीफ की और कहा कि वह गेंद को उड़ाकर, लूप देकर स्पिन करा रहे जबकि भारतीय स्पिनर सिर्फ फ्लैट गेंदबाजी कर रहे हैं।

पंत भी बने आलोचना के शिकार

श्रीकांत ने कप्तान ऋषभ पंत के शॉट चयन को भी गलत बताया। उन्होंने कहा कि लोग कहेंगे यह उसका नेचुरल गेम है, लेकिन कप्तान को मैच की स्थिति देखनी चाहिए। भारत ड्रॉ बचा सकता है लेकिन बड़े बदलाव जरूरी हैं। हालांकि, श्रीकांत ने माना कि भारत के पास मैच ड्रॉ कराने का हल्का-सा मौका अभी भी है लेकिन साथ ही उन्होंने साफ कहा कि टीम की चयन नीति में बड़े सुधार जरूरी हैं।

दक्षिण अफ्रीका 1-0 से आगे है और गुवाहाटी टेस्ट में भी मजबूत स्थिति में है। ऐसे में गंभीर और चयनकर्ताओं पर दबाव बढ़ गया है, और श्रीकांत की यह ताज़ा आलोचना उन्हें और मुश्किल में डाल सकती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story