gt vs csk: गुजरात टाइटंस का आखिरी मैच चेन्नई सुपर किंग्स से, जीते तो टॉप-2 में जगह पक्की होगी

GT VS CSK Today match
X

IPL 2025 में रविवार को पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच है। 

gt vs csk: आईपीएल 2025 में रविवार को सीजन का आखिरी डबल हेडर खेला जाएगा। दिन का पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच है। इस मैच में GT के पास टॉप-2 में जगह पक्की करने का मौका होगा। अगर गुजरात आज जीता तो फिर टॉप-2 में जगह स्थान फाइनल हो जाएगा।

gt vs csk: आईपीएल 2025 में रविवार को इस सीजन का आखिरी डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) खेला जाएगा। दिन के पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) की टक्कर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होगी। गुजरात की टीम 18 अंकों के साथ टॉप पर है। अगर आज गुजरात ने चेन्नई को हरा दिया तो फिर टॉप-2 में जगह पक्की हो जाएगी। इसका मतलब है कि गुजरात टाइटंस क्वालिफायर-1 खेलेगी। अगर GT यह मैच हारती है, तो उसे एलिमिनेटर खेलना पड़ सकता है, जो टीम के टॉप-2 में खत्म करने के सपने को तोड़ देगा।

दूसरी तरफ महेंद्र सिंह धोनी की CSK के पास ख़ुद को अंतिम स्थान पर सीजन खत्म करने से बचाने का मौका होगा। IPL इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स कभी भी आख़िरी स्थान पर नहीं रही है, लेकिन इस बार यह खतरा मंडरा रहा। अब देखना होगा कि चेन्नई अपनी साख बचा पाती है या नहीं।

पिछले मुकाबले में GT को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के हाथों हार झेलनी पड़ी थी, जिससे उनके गेंदबाजी संयोजन को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। खासतौर पर रशीद खान का खराब फॉर्म टीम के लिए सिरदर्द बन चुका है। अब GT उन्हें इस मैच में एक मौका और देकर लय में लौटते देखना चाहेगी। वहीं, कैगिसो रबाडा की जगह इस बार जेराल्ड कोएट्ज़ी को मौका मिल सकता है क्योंकि रबाडा लखनऊ के खिलाफ महंगे साबित हुए थे।

CSK सिर्फ इज्जत की लड़ाई में उतरेगी

CSK के लिए यह सीजन किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। पांच बार की चैंपियन टीम प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है और पहली बार अंक तालिका में सबसे नीचे खत्म करने की कगार पर है। लेकिन एमएस धोनी की अगुआई में टीम आखिरी मुकाबले को गर्व के साथ जीतकर विदाई लेना चाहेगी।

दक्षिण अफ्रीका के युवा खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस, जिन्हें सीजन के बीच में शामिल किया गया था, ने CSK के मिडिल ऑर्डर में जान डाल दी है। उन्होंने अब तक 5 मैच में 164.70 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है और धोनी भी उनकी तारीफ कर चुके हैं।

साई किशोर बन सकते हैं एक्स-फैक्टर

चेन्नई में तीन सीजन बेंच पर बैठने के बाद GT के लिए खेल रहे R साई किशोर का यह ब्रेकआउट सीजन रहा है। उन्होंने अब तक 13 मैचों में 16 विकेट झटके हैं और खास बात यह है कि वो बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ भी असरदार साबित हुए हैं। अपने होमटाउन चेन्नई के खिलाफ खेलते हुए वो साबित करना चाहेंगे कि CSK ने उन्हें मौका न देकर गलती की।

दोनों टीमों का संभावित प्लेइंग-11

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, साई किशोर, सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

चेन्नई सुपर किंग्स: आयुष म्हात्रे, शेख रशीद/डेवोन कॉनवे, उर्विल पटेल, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, आर अश्विन, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), अंशुल कम्बोज, नूर अहमद, मथिशा पथिराना।

कैसा रहेगा पिच और मौसम का मिजाज

अहमदाबाद की पिच इस सीजन बल्लेबाजी के लिए मुफीद रही है। यहां 6 में से 5 मुकाबले पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं। ऐसे में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करना फायदेमंद हो सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story