ind vs nz: कहां निशाना लगा रहे हो? हार्दिक पंड्या के शॉट्स पर गौतम गंभीर का मजेदार सवाल, जवाब ने जीता दिल

hardik pandya gautam gambhir practice viral video
X

हार्दिक पंड्या का गौतम गंभीर के साथ का मजेदार वीडियो वायरल हो रहा। 

ind vs nz: हार्दिक पंड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से कर रहे हैं टीम इंडिया में वापसी। नेट सेशन में हार्दिक के शॉट्स पर गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव के रिएक्शन वायरल हो रहे हैं। जसप्रीत बुमराह की भी वापसी होगी।

India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया के कैंप से एक मजेदार और उत्साह से भरा वीडियो सामने आया। इस वीडियो में लंबे समय बाद टीम में लौट रहे हार्दिक पंड्या अपने पुराने रंग में नजर आ रहे- दमदार शॉट्स, मस्ती और पूरा कॉन्फिडेंस।

एशिया कप के दौरान चोटिल होने के बाद हार्दिक पंड्या पहली बार टीम इंडिया के लिए मैदान पर उतरने को तैयार हैं। चोट के चलते वह कई अहम सीरीज से बाहर रहे लेकिन अब पूरी तरह फिट होकर उन्होंने वापसी कर ली। सीरीज के पहले टी20 से पहले बीसीसीआई ने टीम इंडिया के नेट सेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें हार्दिक के बल्ले की गूंज साफ सुनाई दी।

हार्दिक ने नेट प्रैक्टिस में दिखाया दम

वीडियो में हार्दिक जब एक बड़ा शॉट खेलने की तैयारी करते हैं, तो वह स्टैंड में बैठे लोगों से हटने के लिए कहते हैं। तभी टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर मजाकिया अंदाज में पूछते हैं, 'तुम कहां निशाना लगा रहे हो? नॉर्थ विंग?' इस पर हार्दिक तुरंत जवाब देते हैं, 'फर्स्ट टियर पर।'

गंभीर का मजेदार वीडियो वायरल

इसके बाद हार्दिक का एक जबरदस्त सिक्स स्टैंड्स में जाकर गिरता है। यह देखकर कप्तान सूर्यकुमार यादव भी खुद को रोक नहीं पाते और हंसते हुए कहते हैं, 'अरे… सेकंड टियर पर मार दिया क्या?' नेट सेशन का यह हल्का-फुल्का माहौल दिखाता है कि टीम इंडिया न्यूजीलैंड सीरीज को लेकर कितनी पॉजिटिव और रिलैक्स मूड में है।

इस टी20 सीरीज के साथ जसप्रीत बुमराह की भी टीम में वापसी हो रही है, जिससे भारत की गेंदबाजी को बड़ी मजबूती मिलेगी। हार्दिक की वापसी से टीम को ऑलराउंड बैलेंस भी मिलेगा, जिससे टीम मैनेजमेंट को प्लेइंग इलेवन चुनने में ज्यादा आजादी होगी।

कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए भी यह सीरीज खास है। 2024 में टी20 कप्तानी संभालने के बाद से भारत का रिकॉर्ड शानदार रहा है। सूर्या की कप्तानी में टीम का जीत प्रतिशत 72 फीसदी से ज्यादा है। शुरुआती दौर में जहां उनकी बल्लेबाजी पर सवाल उठे थे, वहीं अब वह बल्ले से भी लय में लौटते नजर आ रहे हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ यह सीरीज टीम इंडिया के लिए नए कॉम्बिनेशन आजमाने और आत्मविश्वास को और मजबूत करने का बेहतरीन मौका होगी और हार्दिक पंड्या की मौजूदगी इसे और खास बना देती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story