NZ vs ENG: पत्नी लड़ रही कैंसर से जंग, 2 साल बाद न्यूजीलैंड टीम में वापसी; इंग्लैंड के खिलाफ दिलाई यादगार जीत

New zealand vs England 2nd odi highlights
X

New zealand vs England 2nd odi highlights: ब्लेयर टिकनर ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 4 विकेट झटके। 

Blair Tickner Comeback: न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को दूसरे वनडे में 5 विकेट से हराकर 1 मैच रहते सीरीज 2-0 की अजेय बढ़त ले ली। इस जीत में ब्लेयर टिकनर का अहम रोल रहा। 2 साल बाद टीम में लौटे टिकनर ने 4 विकेट लेकर कीवी टीम को जीत दिलाई।

New zealand vs England 2nd odi highlights: न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को दूसरे वनडे में 5 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज़ में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। सेडन पार्क में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड की बल्लेबाजी ध्वस्त हो गई और पूरी टीम सिर्फ 175 रन पर ढेर हो गई।

न्यूजीलैंड की इस जीत के हीरो रहे ब्लेयर टिकनर, जिन्होंने दो साल बाद टीम में वापसी करते हुए 4 विकेट झटके और करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी (4/34) की। टिकनर का यह मुकाबला बेहद भावनात्मक रहा क्योंकि पिछले दो साल उनके लिए बेहद कठिन रहे हैं, उनकी पत्नी सारा को ल्यूकेमिया हुआ था और कीमोथेरेपी के कई दौर के बाद वो अब रिकवर कर रहीं।

इस दौरान उनके पिता का घर तूफान में उजड़ गया था। इस मुश्किल हालात के बावजूद टिकनर ने हिम्मत नहीं खाई और जबरदस्त वापसी की।

टिकनर की वापसी ने बदला मैच का रुख

टिकनर ने इंग्लिश बल्लेबाजों को किसी भी मोर्चे पर टिकने नहीं दिया। उन्होंने जो रूट, ब्रायडन कार्स, जैमी ओवर्टन और आदिल रशीद को आउट कर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी। टिकनर की वापसी मैट हेनरी की चोट के चलते हुई थी, लेकिन उन्होंने इस मौके को पूरी तरह भुना लिया।

इंग्लैंड की बल्लेबाजी फिर फ्लॉप

पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत एक बार फिर खराब रही। 51 के स्कोर पर 3 विकेट गिर गए। कप्तान हैरी ब्रूक ने कुछ देर संघर्ष किया लेकिन 34 रन बनाकर टिक नहीं पाए। जेमी ओवर्टन (42 रन) ही कुछ देर तक टिके और बाकी सभी बल्लेबाज नाकाम रहे। यह पिछले 16 मुकाबलों में 10वीं बार था जब इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑलआउट हुआ।

रवींद्र-मिचेल की जोड़ी ने दिलाई जीत

न्यूजीलैंड की ओर से रचिन रवींद्र (54 रन) और डेरिल मिचेल (56 नाबाद) ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। कप्तान मिचेल सैंटनर ने 17 गेंदों में ताबड़तोड़ 34 रन बनाकर जीत पर मुहर लगाई। न्यूजीलैंड ने 101 गेंदें शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।

जोफ्रा आर्चर की लय में वापसी

इंग्लैंड के लिए इकलौता पॉजिटिव पहलू रहा जोफ्रा आर्चर का प्रदर्शन। लंबे समय बाद लौटे आर्चर ने 10 ओवर में 3 विकेट (3/23) लिए और चार मेडन ओवर फेंके। उनकी स्पीड लगातार 90 मील प्रति घंटे के आसपास रही। अब दोनों टीमें तीसरा और आखिरी वनडे शनिवार को वेलिंगटन में खेलेंगी। न्यूजीलैंड सीरीज़ पहले ही अपने नाम कर चुका है, जबकि इंग्लैंड अब केवल साख बचाने उतरेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story