IND vs SA: 'बौना भी है...' बुमराह-पंत के बीच बावुमा को लेकर स्टम्प माइक पर रिकॉर्ड हुई बात, वायरल हो रहा वीडियो

जसप्रीत बुमराह ने टेंबा बावुमा को लेकर निजी कमेंट किया है।
Jasprit bumrah temba bavuma video: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे कोलकाता टेस्ट के पहले दिन एक मजेदार पल कैमरे में कैद हुआ, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही। यह वाकया हुआ 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर, जब जसप्रीत बुमराह को लगा कि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा को LBW आउट कर दिया है। गेंद सीधे पैड पर लगी और बुमराह ने जोरदार अपील की लेकिन अंपायर ने तुरंत नकार दिया।
अपील खारिज होते ही बुमराह रिव्यू लेने के बारे में सोचने लगे और विकेट के पीछे खड़े ऋषभ पंत से सलाह लेने पहुंचे। बात करते हुए बुमराह ने मजाकिया अंदाज़ में बावुमा को ‘शॉर्ट पर्सन’ (बौना भी तो है) कहा और पूछा कि क्या रिव्यू लेना चाहिए। इस पर पंत ने तुरंत जवाब दिया कि गेंद शायद लेग स्टंप के ऊपर जा रही होगी, चाहे बल्लेबाज की हाइट कम ही क्यों न हो।
JB - "bauna hai yeh"
— ~ (@Ro_Hrishu_45) November 14, 2025
RP- "bauna hai but laga yahape"
JB - "bauna hai yeh BC"
😭😭😭Broo #indvssa pic.twitter.com/Upmw6iTowt
बुमराह ने बावुमा के कद पर कमेंट किया
बाद में हॉक-आई में भी यही दिखा कि गेंद मुश्किल से स्टंप के ऊपर जा रही थी। यानी पंत की कॉल बिल्कुल सही थी। हालांकि बावुमा ज्यादा देर टिक नहीं पाए। कुलदीप यादव ने उन्हें सिर्फ 11 गेंदों पर 3 रन बनाकर पवेलियन भेज दिया।
बुमराह ने शुरुआती झटके दिए
टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने बैटिंग चुनी और शुरुआत में भारत के चार स्पिनरों वाले फैसले के सामने आक्रामक रुख अपनाया। एडन मार्करम और रयान रिकेल्टन ने गेंदबाजों पर तुरंत दबाव बनाया। पहले 10 ओवर में ही दोनों ने 57 रन जोड़कर टीम को शानदार शुरुआत दी।
पहले उन्होंने रिकेल्टन को एक जबरदस्त गेंद पर क्लीन बोल्ड किया। फिर अगले ओवर में उछाल का कमाल दिखाते हुए मार्करम का बाहरी किनारा निकलवाया। यही नहीं, बावुमा पर उनकी LBW वाली गेंद ने दक्षिण अफ्रीका को और दबाव में डाल दिया था, भले ही वह आउट नहीं दिए गए।
भारत टेस्ट में 4 स्पिनर के साथ उतरा
तीन जल्दी विकेट गिरने के बाद दक्षिण अफ्रीका दबाव में था लेकिन वियान मुल्डर और टोनी डी जॉर्जी ने समझदारी से पारी को संभाला। दोनों ने मिलकर टीम को लंच तक बिना और नुकसान के 27 ओवर में 105/3 तक पहुंचा दिया।
पहले सत्र में भारतीय गेंदबाजों ने गेंद पुरानी होते ही वापसी की और बुमराह की धार ने मेहमान टीम की लय बिगाड़ दी। वहीं पंत की रिव्यू कॉल ने एक बार फिर साबित किया कि वह सिर्फ तेजतर्रार बल्लेबाज ही नहीं, बल्कि मैदान पर शानदार पढ़ने वाले क्रिकेटर भी हैं।
