IND vs BAN: बांग्लादेश की निकली हेकड़ी, पहले भारत को दे रहा था धमकी, अब टी20 वर्ल्ड कप पर बदले सुर

bangladesh cricket board t20 world cup 2026
X
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारत में टी20 विश्व कप खेलने के मामले में यू-टर्न लिया है। 
IND vs BAN T20 World cup: मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से बाहर करने के बाद उपजे विवाद की वजह से भारत और बांग्लादेश के बीच तल्खी बढ़ गई थी। बांग्लादेश ने टी20 विश्व कप के लिए अपनी टीम को भारत भेजने से इनकार कर दिया था। लेकिन, अब बीसीबी ने इस मसले पर यू-टर्न लिया।

IND vs BAN T20 World cup: टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर भारत में खेलने से जुड़ी सुरक्षा चिंताओं पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के बीच बातचीत हुई है। बीसीबी ने साफ किया है कि आईसीसी ने उनकी चिंताओं को सुना है और भरोसा दिलाया है कि वह बांग्लादेश टीम की पूरी और बिना रुकावट भागीदारी पक्की करने के लिए बोर्ड के साथ मिलकर काम करने को तैयार है।

बीसीबी ने बुधवार को बयान जारी कर बताया कि मंगलवार रात आईसीसी के साथ बात हुई थी। इसमें भारत में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान बांग्लादेश टीम की सुरक्षा, संरक्षा और मैचों के आयोजन को लेकर चर्चा हुई। हालांकि,बीसीबी के बयान में यह स्पष्ट नहीं किया गया कि बांग्लादेश अपने मैच भारत में खेलेगा या नहीं।

बीसीबी ने कहा कि आईसीसी ने सुरक्षा योजना के तहत उनके इनपुट को गंभीरता से लेने का भरोसा दिलाया है और विस्तृत सुरक्षा प्लानिंग में सहयोग की बात कही है। बोर्ड का कहना है कि टीम की सुरक्षा और खिलाड़ियों की भलाई उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है।

इस पूरे मामले ने तब तूल पकड़ा जब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि अगर बांग्लादेश भारत में खेलने से इनकार करता है, तो उसे अंक गंवाने पड़ सकते हैं और उसके मैच स्थानांतरित नहीं होंगे। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट में कहा गया था कि आईसीसी ने बांग्लादेश की मैचों को बाहर कराने की मांग ठुकरा दी है और खेलने से मना करने पर अंक जब्त हो सकते हैं। लेकिन बीसीबी ने इन खबरों को सिरे से खारिज किया है। बोर्ड ने साफ कहा कि आईसीसी की ओर से कोई अल्टीमेटम नहीं दिया गया है और ऐसी खबरें पूरी तरह गलत और बेबुनियाद हैं।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश ग्रुप C में है। उसे अपने शुरुआती तीन मैच कोलकाता में खेलने हैं-7 फरवरी को वेस्टइंडीज, 9 फरवरी को इटली और 14 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ। आखिरी ग्रुप मैच 17 फरवरी को मुंबई में नेपाल के खिलाफ तय है। अगर बांग्लादेश मैच नहीं खेलता, तो उसके टूर्नामेंट से बाहर होने की स्थिति बन सकती है और ऐसी हालत में किसी दूसरी टीम को शामिल किए जाने की संभावना भी नहीं है।

इस विवाद की जड़ भारत–बांग्लादेश संबंधों में हालिया तल्खी मानी जा रही। हाल ही में बीसीसीआई के निर्देश पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 2026 स्क्वॉड से रिलीज किया था,जिसकी कोई सार्वजनिक वजह नहीं बताई गई थी।

फिलहाल बीसीबी का कहना है कि वह आईसीसी और आयोजन से जुड़े सभी पक्षों के साथ सकारात्मक और पेशेवर तरीके से बातचीत जारी रखेगा, ताकि व्यावहारिक समाधान निकाला जा सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story