AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान दौरे के लिए टी20 टीम घोषित की, वर्ल्ड कप स्क्वॉड में शामिल 5 खिलाड़ियों को जगह नहीं

Australia Squad vs Pakistan T20: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान सीरीज के लिए टीम घोषित की।
Australia Squad vs Pakistan T20: ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज टिम डेविड को टी20 वर्ल्ड कप से पहले हल्का झटका जरूर लगा है लेकिन टीम मैनेजमेंट को भरोसा है कि वह टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह तैयार रहेंगे। हैमस्ट्रिंग इंजरी से उबर रहे डेविड को पिछले हफ्ते रिकवरी के दौरान एक मामूली अड़चन आई थी। हालांकि किसी तरह की गंभीर चोट सामने नहीं आई। ऑस्ट्रेलियाई सेलेक्टर्स ने साफ किया है कि डेविड वर्ल्ड कप की शुरुआत तक फिट रहने की राह पर हैं।
ऑस्ट्रेलिया के सेलेक्शन कमेटी के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने इस पूरे मामले पर स्थिति साफ की। उन्होंने कहा, 'टिम डेविड को पिछले हफ्ते थोड़ा सा झटका लगा था और वह एक रनिंग सेशन पूरा नहीं कर पाए लेकिन जांच में किसी तरह का नुकसान नहीं पाया गया। यह सिर्फ ज्यादा वर्कलोड की वजह से हुआ। वह अब भी टूर्नामेंट की शुरुआत के लिए ट्रैक पर हैं।'
कमिंस-हेजलवुड भी पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेंगे
टिम डेविड के अलावा पैट कमिंस और जोश हेजलवुड भी पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगे। यह सीरीज महीने के अंत में शुरू होगी। कमिंस, डेविड और हेजलवुड के साथ ग्लेन मैक्सवेल और नाथन एलिस भी इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। चयनकर्ता चाहते हैं कि इन खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप से पहले पूरा समय मिले।
कमिंस को लेकर योजना बनाई जा रही
पैट कमिंस को लेकर भी साफ योजना बनाई गई है। लंबर स्ट्रेस इंजरी से जूझ रहे कमिंस वर्ल्ड कप में थोड़ी देर से टीम से जुड़ सकते हैं। जॉर्ज बेली के मुताबिक, अगर सब कुछ ठीक रहा तो पैट टूर्नामेंट के तीसरे या चौथे मैच के आसपास टीम से जुड़ेंगे।
इस बीच पाकिस्तान दौरे के लिए युवा खिलाड़ियों को बड़ा मौका मिला है। 20 साल के तेज गेंदबाज महली बियर्डमैन और ऑलराउंडर जैक एडवर्ड्स को लाहौर में होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। दोनों खिलाड़ी इंटरनेशनल डेब्यू कर सकते हैं। बियर्डमैन ने पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए और एडवर्ड्स ने सिडनी सिक्सर्स के लिए बिग बैश लीग में शानदार प्रदर्शन किया था।
बियर्डमैन ने इस सीजन बीबीएल में 8 विकेट लिए जबकि एडवर्ड्स ने 15 विकेट झटके। एडवर्ड्स पहले भी भारत के खिलाफ वनडे टीम का हिस्सा रह चुके हैं। चयनकर्ताओं का मानना है कि यह सीरीज वर्ल्ड कप से पहले युवा और बॉर्डरलाइन खिलाड़ियों के लिए खुद को साबित करने का शानदार मौका है।
ऑस्ट्रेलिया की टी20 वर्ल्ड कप टीम के 10 खिलाड़ी पाकिस्तान दौरे पर जाएंगे। बीबीएल फाइनल खेलने वाले खिलाड़ी टूर्नामेंट खत्म होने के बाद टीम से जुड़ेंगे। चयनकर्ताओं ने यह भी संकेत दिए हैं कि सीन एबॉट या बेन ड्वार्शुइस जैसे खिलाड़ी वर्ल्ड कप टीम में ट्रैवलिंग रिजर्व के तौर पर जोड़े जा सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टी20 मुकाबले 29 जनवरी से 1 फरवरी तक लाहौर में खेले जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया अपना पहला टी20 वर्ल्ड कप मैच 11 फरवरी को कोलंबो में आयरलैंड के खिलाफ खेलेगा।
