Arshdeep Singh: अर्शदीप सिंह ने ऑस्ट्रेलिया से लौटते ही खरीदी नई मर्सिडीज, कीमत और फीचर्स जानकर मुंह फटा रह जाएगा

Arshdeep singh mercedes car
X

अर्शदीप सिंह ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटते ही नई मर्सिडीज खरीदी है। 

Arshdeep Singh New car:अर्शदीप सिंह ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटते ही अपने कार कलेक्शन में मर्सिडीज जी-वैगन जोड़ ली। अर्शदीप ने नई एसयूवी के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है।

Arshdeep Singh New car: भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपने शानदार प्रदर्शन के बाद खुद को बड़ा गिफ्ट दिया। ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटते ही इस युवा पेसर ने करीब 3 से 4 करोड़ रुपये की कीमत वाली नई मर्सिडीज जी वैगन (Mercedes-Benz G-Wagon) खरीदी है। पंजाब के रहने वाले अर्शदीप ने सोशल मीडिया पर अपनी नई लग्जरी गाड़ी की तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वह परिवार के साथ गाड़ी के पास पोज देते नजर आ रहे। कुछ ही घंटों में ये तस्वीरें वायरल हो गईं और फैंस ने उन्हें बधाईयों से भर दिया।

अर्शदीप की नई मर्सिडीज जी-वैगन भारतीय सेलिब्रिटीज और खिलाड़ियों के बीच सबसे पसंदीदा एसयूवी में से एक है। अपनी दमदार डिजाइन और शानदार ऑफ-रोड परफॉर्मेंस के लिए मशहूर ये गाड़ी लक्जरी और ताकत दोनों का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। इसकी बेस कीमत करीब 3 करोड़ रुपये है जबकि ऑन-रोड वैरिएंट और फीचर्स के साथ इसकी कीमत 4 करोड़ तक पहुंच जाती है।

अर्शदीप का यह चुनाव उनके बढ़ते स्टारडम और मेहनत से हासिल सफलता की झलक दिखाता है।

अर्शदीप ने ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन किया था

यह खरीदारी अर्शदीप की हालिया शानदार परफॉर्मेंस के तुरंत बाद आई है। ऑस्ट्रेलिया दौरे में उन्होंने दबाव की स्थिति में बेहतरीन गेंदबाजी कर एक बार फिर साबित किया कि वे भारत की व्हाइट-बॉल टीम के भरोसेमंद गेंदबाजों में से एक हैं। पिछले दो सालों में अर्शदीप ने लगातार बेहतर प्रदर्शन से अपना नाम स्थापित किया है और टीम इंडिया के अहम सदस्य बन गए हैं।

लक्जरी कार क्लब में शामिल

अर्शदीप अब उन भारतीय क्रिकेटरों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं जिनके पास लग्जरी कारें हैं-इनमें विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और केएल राहुल जैसे नाम पहले से मौजूद हैं। फैंस के लिए यह पल उनके करियर की सफलता और मेहनत का प्रतीक बन गया।

अर्शदीप भले ही जमीन से जुड़े रहें और अपने खेल पर ध्यान केंद्रित रखें, लेकिन यह नई मर्सिडीज जी वैगन इस बात का सबूत है कि मेहनत और लगन से सपने सच किए जा सकते हैं। मैदान पर उनकी परफॉर्मेंस और मैदान के बाहर की यह नई उपलब्धि, दोनों ही दिखाती हैं कि ये युवा सितारा भारतीय क्रिकेट का भविष्य है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story