अजित अगरकर का मास्टरस्ट्रोक: गिल को बनाया वनडे कप्तान, रोहित-कोहली का करियर होगा खत्म?

rohit sharma virat kohli odi future
X

रोहित शर्मा और विराट कोहली के वनडे करियर का अब क्या होगा? 

Rohit Virat ODI Future: अजित अगरकर की अगुआई वाली सेलेक्शन कमेटी ने बड़ा बदलाव करते हुए शुभमन गिल को वनडे टीम का भी कप्तान बना दिया। रोहित शर्मा की कप्तानी गई। अब ये दोनों बतौर बैटर ही खेलेंगे। दोनों दिग्गजों का करियर क्या खत्म हो गया।

Rohit Virat ODI Future: भारतीय क्रिकेट में बड़ा बदलाव हो गया। बीसीसीआई की सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को वनडे टीम की कमान सौंप दी। इस फैसले से साफ है कि 38 साल के रोहित शर्मा को कप्तानी से बाहर कर दिया गया।

सेलेक्टर्स की अगुआई कर रहे अजित अगरकर ने ये कदम उठाकर बड़ा संदेश दिया है कि अब भारतीय क्रिकेट भविष्य की ओर देख रहा और अगला लक्ष्य 2027 वनडे वर्ल्ड कप है। उस समय तक रोहित और विराट कोहली की उम्र क्रमशः 40 और 39 हो जाएगी। ऐसे में लंबे विज़न के लिए गिल जैसे युवा को आगे लाना ही सही माना गया।

रोहित-कोहली के लिए साफ संदेश

रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए वनडे टीम के दरवाज़ा पूरी तरह बंद नहीं हुए हैं लेकिन अब उनका करियर केवल और केवल उनके प्रदर्शन पर टिकेगा। सेलेक्शन कमेटी ने यह साफ कर दिया है कि न कप्तानी का सहारा होगा, न स्टारडम का, टीम में जगह मिलेगी तो केवल रन और प्रदर्शन के दम पर।

रोहित-विराट का करियर खत्म?

रोहित बतौर कप्तान बेहतरीन रहे हैं। 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल तक टीम को ले जाना उनकी बड़ी उपलब्धि रही। हालांकि अहमदाबाद की वो नवंबर रात भारतीय क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा दर्द बन गई, जब खिताब हाथ से निकल गया। इसके बावजूद रोहित की कप्तानी को सफल माना जाएगा।

इतिहास खुद को दोहरा रहा

यह पहली बार नहीं है जब भारतीय दिग्गजों को बिना भव्य विदाई के क्रिकेट छोड़ना पड़ा। सचिन तेंदुलकर को छोड़ दें, तो राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग जैसे सितारे भी या तो अचानक संन्यास लेने को मजबूर हुए या धीरे-धीरे टीम से बाहर कर दिए गए। अब वही स्थिति रोहित और विराट के सामने खड़ी है।

अब फैसला विराट-रोहित के हाथ में

विराट अगले महीने 37 साल के होने जा रहे हैं जबकि रोहित 38 के हैं। दोनों अब केवल वनडे फॉर्मेट खेलते हैं। सवाल यही है कि क्या वे इस प्रेरणा और फिटनेस को बनाए रख पाएंगे? क्या कम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के बावजूद अगला वर्ल्ड कप तक खेल पाएंगे?

सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने तय कर दिया है कि यह फैसला अब उनके चाहने या न चाहने पर निर्भर नहीं करेगा। टीम इंडिया में उनका भविष्य सिर्फ़ उनके बल्ले से निकले रन और मैदान पर प्रदर्शन से तय होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story