ind vs eng 1st test: करुण नायर बाहर, साईं सुदर्शन अंदर, अंजिक्य रहाणे की प्लेइंग-11 में चौंकाने वाले नाम

Ajinkya Rahane predicted XI
X

Ajinkya Rahane predicted XI

ind vs eng 1st test: अजिंक्य रहाणे ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट के लिए भारतीय प्लेइंग-11 चुनी है। इसमें करुण नायर को जगह नहीं दी है। उनकी टीम इंडिया में कई चौंकाने वाले नाम हैं।

ind vs eng 1st test: पूर्व भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे ने इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में 20 जून से शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी भारतीय प्लेइंग इलेवन चुनी। उन्होंने अपनी यूट्यूब वीडियो में करुण नायर और प्रसिद्ध कृष्णा को टीम से बाहर रखा है जबकि तीन डेब्यूटेंट-साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल और अर्शदीप सिंह, को मौका देने की वकालत की।

इस टेस्ट सीरीज में भारत कई सीनियर खिलाड़ियों- विराट कोहली, रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी और चेतेश्वर पुजारा की गैरमौजूदगी में खेल रहा। ऐसे में युवा और नए चेहरों को खुद को साबित करने का सुनहरा मौका मिला है। रहाणे की टीम में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करेंगे। तीसरे नंबर पर साई सुदर्शन, जो अपना डेब्यू करेंगे। कप्तान शुभमन गिल चौथे स्थान पर बल्लेबाजी करेंगे।

मिडिल ऑर्डर में ध्रुव जुरेल (5) और ऋषभ पंत (6) को रखा गया। ऋषभ पंत विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे। ऑलराउंडर के तौर पर रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर टीम में हैं। गेंदबाजी आक्रमण में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज के साथ तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में डेब्यूटेंट अर्शदीप सिंह को शामिल किया है।

रहाणे ने कहा, 'शुभमन के लिए यह एक चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारी होगी। टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी टी20 और वनडे से अलग होती है। आपको एक-दो कदम आगे की सोचनी होती है, गेंदबाजों से बात करनी होती है, योजनाएं बनानी होती हैं। मुझे भरोसा है कि शुभमन इस चुनौती को अच्छे से निभाएंगे।'

गौरतलब है कि करुण नायर का नाम प्लेइंग इलेवन से गायब है जबकि उन्होंने हाल ही के रणजी सत्र में शानदार प्रदर्शन करते हुए वापसी की थी। प्रसिद्ध कृष्णा, जिन्होंने IPL 2025 में पर्पल कैप जीता, उन्हें भी रहाणे की टीम में जगह नहीं मिली।

यह चयन अनुभव और युवा जोश का संतुलन दिखाता है। बल्लेबाजी गहराई, तीन तेज गेंदबाजों और दो ऑलराउंडर्स के साथ भारत की टीम इंग्लिश परिस्थितियों से निपटने को तैयार दिख रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story