भारतीय कप्तान विराट कोहली को लेकर एरोन फिंच ने कही ये बड़ी बात
Virat Kohli Career : फिंच ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि न सिर्फ एक फॉर्मेट में बल्कि तीनों फॉर्मेट में बेहतर प्रदर्शन करना उनको सर्वश्रेष्ठ बनाती है। एरोन फिंच ने ICC द्वारा लार के प्रतिबन्ध पर कहा कि कुछ दिनों बाद क्रिकेटर्स इसके आदि हो जाएंगे।

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के फैंस भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में हैं, वहीं सिर्फ आमजन नहीं बल्कि खुद क्रिकेटर भी कोहली को अपना आदर्श मानते हैं। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch Cricketer) ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को लेकर बात करते हुए उन्हें सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर बताया।
एरोन फिंच ने कहा कि क्रिकेटर की जिंदगी में एक दौर आता है, जब परफॉरमेंस उसका साथ नहीं दे रही होती। लेकिन विराट कोहली जैसे क्रिकेटर के लिए शायद ही 2 एक साथ ऐसी सीरीज गई हो, जिसमे उसका प्रदर्शन खराब रहा हो।
एरोन फिंच ने विराट कोहली के साथ क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को भी ऐसा ही क्रिकेटर बताते कहा कि ये सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर्स हैं।
विराट कोहली बेहतरीन कप्तान - एरोन फिंच
एरोन फिंच ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कप्तानी करना मतलब ज्यादा दबाव, लेकिन इस दबाव में भी विराट कोहली ने बेहतरीन खेल दिखाया है। फिंच ने कहा कि एमएस धोनी के बाद टीम की कप्तानी संभालना और प्रदर्शन को आगे लेकर आना, विराट ने बतौर कप्तान ये भूमिका बहुत अच्छी तरह निभाई है।
फिंच ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि न सिर्फ एक फॉर्मेट में बल्कि तीनों फॉर्मेट में बेहतर प्रदर्शन करना उनको सर्वश्रेष्ठ बनाती है। एरोन फिंच ने ICC द्वारा लार के प्रतिबन्ध पर कहा कि कुछ दिनों बाद क्रिकेटर्स इसके आदि हो जाएंगे।