चेतेश्वर पुजारा ने जड़ा 17वां टेस्ट शतक, बनाए कई रिकॉर्ड
भारत के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में अपने टेस्ट करियर का 17वां शतक लगाया। इस शतकीय पारी के साथ ही पुजारा ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।

भारत के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में अपने टेस्ट करियर का 17वां शतक शतक लगाया। इस शतकीय पारी के साथ ही पुजारा ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
इस पारी के दौरान उन्होंने 280 गेंदों का सामना किया जिसमें 10 चौके शामिल थे। यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका चौथा और मौजूदा श्रृंखला में दूसरा शतक है। पुजारा ने इस साल 3 शतक लगाए हैं और ये सभी शतक उन्होंने घर से बाहर बनाए हैं।
IND vs AUS Live Score: भारत का स्कोर 300 के पार, गिरे 4 विकेट
100 for Pujara!
— ICC (@ICC) December 27, 2018
His 17th in Test cricket and his second of the series.
India now on 271/2 as we approach the lunch break. #AUSvIND LIVE ⬇️https://t.co/XyVZQuQJZR pic.twitter.com/bl6jYz4thN
दाएं हाथ के खिलाड़ी ने टेस्ट मैचों में एक कैलेंडर वर्ष में 50+ के 7 स्कोर बनाए हैं। यह ओवरऑल संयुक्त रूप से तीसरा और एक भारतीय द्वारा संयुक्त रूप से दूसरा सर्वाधिक स्कोर है।
इसके साथ ही पुजारा टेस्ट में नंबर 3 पर कन्वर्सेशन रेट (Conversion Rate) के मामले में भारत के नंबर एक खिलाड़ी बन गए हैं। यह रिकॉर्ड न्यूनतम (10 स्कोर 3 नंबर पर 50+) के आधार पर है।
MCG पर भारत के लिए बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक:
116 सचिन तेंदुलकर, 1999
195 वीरेन्द्र सहवाग, 2003
169 विराट कोहली, 2014
147 अन्जिंक्या रहाणे, 2014
106 चेतेश्वर पुजारा, 2018
ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए शतक के लिए सबसे अधिक गेंदें:
307 रवि शास्त्री, एससीजी, 1992
286 सुनील गावस्कर, एडिलेड, 1985
280 चेतेश्वर पुजारा, एमसीजी, 2018
273 एम अमरनाथ, एससीजी, 1986
पुजारा के लिए सबसे ज्यादा गेंदों में शतक:
280 बनाम ऑस्ट्रेलिया, एमसीजी, 2018
248 बनाम इंग्लैंड, मुंबई WS, 2012
246 बनाम श्रीलंका, नागपुर, 2017
231 बनाम ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड, 2018
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- भारत ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट चेतेश्वर पुजारा चेतेश्वर पुजारा टेस्ट शतक बॉक्सिंग डे टेस्ट भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया Cheteshwar Pujara Cheteshwar Pujara Century Cheteshwar Pujara Test Century Cheteshwar Pujara Records Cheteshwar Pujara 17th Test Century IND vs AUS Live Score IND vs AUS 3rd Test India vs Australia