पंकज शॉ ने खेली 413 रनों की पारी, बने पहले बल्लेबाज
पंकज ने अपनी पारी में 44 चौके और 23 छक्के मारे

X
haribhoomi.comCreated On: 26 Dec 2016 12:00 AM GMT
कोलकाता. बंगाल के मध्य क्रम के बल्लेबाज पंकज शॉ ने रविवार को यहां बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के तीन दिवसीय प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट में रिकार्ड नाबाद 413 रन की पारी खेली। बारिशा स्पोर्टिंग का प्रतिनिधत्व कर रहे 28 साल के पंकज ने अपनी पारी में 44 चौके और 23 छक्के मारे। वह तीन दिवसीय कैब लीग में 400 से अधिक का स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं।
बारिशा स्पोर्टिंग की टीम रविवार को दो विकेट पर 192 रन से आगे खेलने उतरी। शॉ ने 44 रन से आगे खेलते हुए नाबाद 413 रन बनाए। उन्होंने अजमेर सिंह (47) के साथ छठे विकेट के लिए 203 जबकि श्रेयन चक्रवर्ती (22) के साथ आठवें विकेट के लिए 191 रन बनाए जिससे बारिशा स्पोर्टिंग ने 115 ओवर में आठ विकेट पर 708 रन बनाकर पारी घोषित की।
इससे पहले दक्षिण कालीकट संसद ने पहली पारी में 369 रन बनाए थे। टीम ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 96 रन बनाए जब मैच ड्रॉ समाप्त किया गया। शॉ ने पिछले सीजन में रणजी में राजस्थान के खिलाफ आगाज किया था। पंकज ने अभी तक 12 प्रथम श्रेणी के मैच खेले हैं।
बारिशा स्पोर्टिंग की टीम रविवार को दो विकेट पर 192 रन से आगे खेलने उतरी। शॉ ने 44 रन से आगे खेलते हुए नाबाद 413 रन बनाए। उन्होंने अजमेर सिंह (47) के साथ छठे विकेट के लिए 203 जबकि श्रेयन चक्रवर्ती (22) के साथ आठवें विकेट के लिए 191 रन बनाए जिससे बारिशा स्पोर्टिंग ने 115 ओवर में आठ विकेट पर 708 रन बनाकर पारी घोषित की।
इससे पहले दक्षिण कालीकट संसद ने पहली पारी में 369 रन बनाए थे। टीम ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 96 रन बनाए जब मैच ड्रॉ समाप्त किया गया। शॉ ने पिछले सीजन में रणजी में राजस्थान के खिलाफ आगाज किया था। पंकज ने अभी तक 12 प्रथम श्रेणी के मैच खेले हैं।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story