मां दुर्गा के भक्त हैं भारत के खिलाफ शतक जड़ने वाला यह बांग्लादेशी खिलाड़ी, अपने ही देश के लोगों ने किया था ट्रोल
एशिया कप 2018 के फाइनल मुकाबले में भारत के खिलाफ अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाने वाले बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास मां दुर्गा के बहुत बड़े भक्त हैं।

एशिया कप 2018 के फाइनल मुकाबले में भारत के खिलाफ अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाने वाले बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास मां दुर्गा के बहुत बड़े भक्त हैं।
और वह हर साल दूर्गा पूजा धूमधाम से मनाते हैं। हालांकि उनकी यह भक्ति बांग्लादेश के लोगों को पसंद नहीं आई और उन्हें ट्रोल करने लगे जिसके बाद लिटन को ये कहना पड़ गया कि मैं बांग्लादेशी नागरिक हूं।
इसे भी पढ़ें: ICC Rankings: विराट की बादशाहत को रोहित से खतरा, धवन-कुलदीप ने रचा इतिहास
बता दें कि साल 2015 में लिटन दास ने पूजा के बाद फेसबुक पर अपनी तस्वीरें शेयर कर फैंस को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दी थीं। लेकिन कुछ बांग्लादेशी लोगों ने उन्हें इस तरह की धार्मिक पोस्ट शेयर ना करने की हिदायत दे दी।
यही नहीं एक यूजर ने तो लिखा था- मैं आपसे (लिटन से) कह रहा हूं कि इस तरह की धार्मिक पोस्ट न करिये। तो वहीं एक और अन्य यूजर ने उनसे इस पोस्ट को हटाने के लिए कहा था।
उस यूजर का कहना था कि इस्लाम में मूर्ति पूजा को स्थान नहीं है। काफी विवाद के बाद लिटन दास ने पोस्ट डिलीट करते हुए लिखा था- मेरी पहली पहचान यह है कि मैं बांग्लादेशी हूं और धर्म हमें बांट नहीं सकता।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App