पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद टीम इंडिया को बॉलीवुड सितारों ने दी बधाई, पूनम पांडे ने ऐसे उड़ाया पाक का मजाक
एशिया कप 2018 के अहम मुकाबले में बुधवार को भारत ने पाकिस्तान को आठ विकेट से हराया। पाकिस्तान से जबरदस्त जीत के बाद टीम इंडिया को बॉलीवुड सितारों ने भी बधाई दी।

एशिया कप 2018 के शुरू होने से पहले भारत मौजूदा चैंपियन होने के नाते चैंपियनशिप जीतने के लिए पसंदीदा टीमों में शामिल है। सभी प्रारूप के नियमित कप्तान विराट कोहली की अनुपस्थिति में भी भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के पहले दो मैचों में शानदार जीत हासिल की है।
हांगकांग के खिलाफ मुश्किल जीत के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ आठ विकेट शानदार जीत हासिल की। पाकिस्तान की पूरी टीम 162 रनों पर ही सिमट गई, इसके जवाब में रोहित शर्मा और शिखर धवन के शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने इस मैच को आसानी से जीत लिया।
इसे भी पढ़ें: Asia Cup 2018: BCCI का बड़ा फैसला, एशिया कप से हार्दिक पांड्या समेत तीन खिलाड़ी हुए बाहर
पाकिस्तान से जबरदस्त जीत के बाद टीम इंडिया को बॉलीवुड सितारों ने भी बधाई दी। बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस पूनम पांडे ने ट्वीट करते हुए लिखा- उस पल जब आप महसूस करते हैं कि हांगकांग टीम में 7 पाकिस्तानी वास्तविक पाकिस्तान टीम से बेहतर खेलते हैं।
वहीं बॉलीवुड की डिम्पल गर्ल प्रीति जिंटा ने ट्वीट करते हुए लिखा- और यह भारत के लिए एक अविश्वसनीय जीत है, टीम इंडिया हमें एक बार फिर आप पर गर्व है। वहीं इसके अलावे कई और सितारों ने भी टीम इंडिया को बधाई दी है।
आगे पढ़ें पाकिस्तान से जबरदस्त जीत के बाद टीम इंडिया को बॉलीवुड के किन सितारों ने दी बधाई
That moment when you realize that the 7 Pakistanis in Hong Kong team plays better than the actual Pakistan team. #INDvPAK #AsiaCup2018 #Asiacup pic.twitter.com/LXe5auRC3j
— Poonam Pandey (@iPoonampandey) September 19, 2018
And that's an incredible victory for India! #TeamIndia makes us proud once again! #BleedBlue 🎉🙌🏻🇮🇳#INDvPAK #AsiaCup2018 pic.twitter.com/WPETTkzLUA
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) September 19, 2018
Congratulations Team #India on the win!! Great match! Well played! #AsiaCup2018 #INDvPAK pic.twitter.com/VUqvUFdydK
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) September 19, 2018
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App