पति-पत्नी में हमेशा होती है अनबन, सोते समय रखें वास्तु के नियमों का ध्यान, किस दिशा में करें पैर और सिर

Vastu tips
X
Vastu tips
Vastu tips For Married life : पति-पत्नी के बीच अनबन होना एक सामान्य बात है, लेकिन बिना कारण लड़ाई-झगड़ा किसी दोष के चलते ही माना जाता है।

(रुचि राजपूत)
Astrology:
यदि रात में अच्छी नींद ना आये तो व्यक्ति का अगला दिन व्यर्थ हो जाता है। अच्छी सेहत और स्वस्थ शरीर के लिए भी पर्याप्त नींद लेना बहुत जरुरी है।अच्छी नींद का ना होना हमारे आने वाले दिन की गतिविधियों को प्रभावित करता है। नींद का हमारे शारीरक और मानसिक स्वास्थ्य पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है। विज्ञान भी मानता है की अच्छी नींद का होना और नींद पूरी होना हमारे लिए बहुत आवश्यक है। लेकिन अच्छी नींद के लिए शयनकक्ष का सही दिशा में होना ही पर्याप्त नहीं है बल्कि हमें यह भी ज्ञान होना चाहिए कि हमें किस दिशा में सिर और किस दिशा में पैर रखकर सोना चाहिए। ज्योतिष्य विज्ञान के अनुसार अच्छी नींद के लिए भी दिशाओं का ज्ञान आवश्यक है। हिन्दू पौराणिक ग्रंथों में भी अच्छी नींद को लेकर कई निर्देश दिए गए हैं। तो चलिए जानते हैं प्रसिद्ध ज्योतिषी धर्मेंद्र दुबे से कि अच्छी नींद के लिए क्या आवश्यक है और क्या नहीं ?

अच्छी नींद के लिए

- वास्तुशास्त्र के अनुसार कभी भी दक्षिण दिशा में पैर करके नहीं सोना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि दक्षिण दिशा में पैर करके सोने से नींद पूरी नहीं होती और रात भर बेचैनी बनी रहती है।

- हिन्दू ग्रंथों में पूर्व दिशा को सोने के लिए बहुत अच्छा माना गया है। पूर्व दिशा उगते सूर्य की दिशा होती है। इसलिए इस दिशा की तरफ पैर करके सोना निषेध माना जाता है। पूर्व दिशा में सर और पश्चिम दिशा में पैर करके सोने से आप एक अच्छी नींद का अनुभव ले सकते हैं।

- अच्छी नींद का हमारे स्वास्थ्य पर गहरा असर होता है। वैज्ञानिकों के अनुसार हमें रात में लगभग 6 घंटे की नींद लेना बहुत आवश्यक है। इससे हमारा रक्त संचार सही रहता है और दूसरे दिन शरीर में ताजगी और स्फूर्ति बनी रहती है।

- शादीशुदा जोड़ों को यह भी सलाह दी जाती है कि उन्हें किसी ऊपरी बीम के नीचे नहीं सोना चाहिए। शादीशुदा लोगों को सोने के लिए दक्षिण, दक्षिण-पूर्व, या दक्षिण-पश्चिम की ओर सर करके सोना सबसे उत्तम माना जाता है।

- यदि आप उत्तरी गोलार्ध में रहते हैं, तो आपको उत्तर दिशा की ओर सिर करके सोने से बचना चाहिए। दक्षिणी गोलार्द्ध में दक्षिण दिशा की ओर सिर करके नहीं सोना चाहिए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story