Mangalwar Ke Upay: लव लाइफ में बढ़ेगा रोमांस और वैवाहिक जीवन होगा गहरा, करें मंगलवार को ये उपाय

Love Life Ko Majboot Karne Ke Liye Mangalwar Ke Upay
X
सनातन धर्म में मंगलवार का दिन रामभक्त हनुमान जी को समर्पित माना गया है।
सनातन धर्म में मंगलवार का दिन रामभक्त हनुमान जी को समर्पित माना गया है। सभी कष्टों से अपने भक्तों को रक्षित करने वाले हनुमान जी की कृपा जिस पर भी होती है, उसे जीवन में

Mangalwar Ke Upay: सनातन धर्म में मंगलवार का दिन रामभक्त हनुमान जी को समर्पित माना गया है। सभी कष्टों से अपने भक्तों को रक्षित करने वाले हनुमान जी की कृपा जिस पर भी होती है, उसे जीवन में किसी भी चीज का भय नहीं रहता है। पौराणिक कथाओं की मानें तो इस कलयुग में हनुमान जी उन चुनिंदा दैवीय शक्तियों में एक है, जो चिरंजीवी है। बताया जाता है कि, कलयुग में हनुमान जी अपने भक्तों की पुकार शीघ्र सुनते है और उनकी रक्षा करते है।

सनातन धर्म शास्त्रों में हनुमान जी की पूजा के लिए मंगलवार का दिन विशेष महत्वपूर्ण बताया गया है। इस दिन हनुमान चालीसा का पाठ करने से शुभ परिणामों की प्राप्ति होती है। साथ ही घर-परिवार में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगता है। हनुमान जी आपके प्रेम जीवन के कष्टों को भी हर सकते है।

प्रेम जीवन मजबूत करने के लिए मंगलवार का उपाय
(Tuesday Remedy to Strengthen Love Life)

यदि आप अपने लव पार्टनर के साथ अपने रिश्ते को मजबूत करना चाहते है, तो मंगलवार के दिन 'मंगल मंत्र' का जाप अवश्य करें। यह मंत्र है "ॐ क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नम:"। हनुमान जी के इस मंत्र का मंगलवार को 11 बार जप करने से शुभ परिणाम प्राप्त होते है। साथ ही बूंदी के प्रसाद का भोग भी अर्पित करें।

वैवाहिक जीवन में खुशियां लाने के लिए मंगलवार का उपाय
(Tuesday Remedy to bring happiness in married life)

वैवाहिक जीवन में यदि प्रेम की कमी चल रही है, तो आप मंगलवार के दिन नहाने के पश्चात मिट्टी का एक दीपक लें। इसमें चमेली का तेल भरकर इसमें लाल रंग की पड़ी हुई बत्ती प्रज्ज्वलित करें। इस दीपक को हनुमान जी के समक्ष रख देवें। ध्यान रखें यह दीपक रखते समय पति-पत्नी एक साथ मौजूद होने चाहिए।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story